Home Top News उत्तराखंड रजत जयंंती समारोह: सीएम धामी ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन

उत्तराखंड रजत जयंंती समारोह: सीएम धामी ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन

by Sachin Kumar
0 comment
CM Dhami

Uttarakhand Rajat Jayanti Samaroh: उत्तराखंड की स्थापना के 25 साल पूरे होने के अवसर उत्तराखंड में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए.

9 November, 2025

Uttarakhand Rajat Jayanti Samaroh: आज उत्तराखंड अपनी 25वीं वर्षगाठ मना रहा है. इस अवसर पर पूरे राज्य में उत्साह है. उत्तराखंड राज्य की स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड रजत जयंती समारोह में शामिल होने देहरादून आए . यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. सीएम धामी ने कहा, आज राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य में रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपके नेतृत्व में लागू की जा रही सभी योजनाएं के साथ उत्तराखंड 2047 विकसित भारत के एक समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है. अंत में उन्होंने कविता सुनाते हुए कहा ‘तप, त्याग और बलिदानों से हमनें उत्तराखंड को पाया है, नमन है उन अटल बिहारी को जिन्होंने यह स्वप्न सच कर दिखाया है, अब श्री मोदी जी ने यहां विकास का दीप जलाया है, देवभूमि के गौरव को पुन: शिखर पर पहुंचाया है.’

पीएम मोदी ने दी राज्य को सौगात

स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने 8,260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनमें 930 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7,200 करोड़ रुपये से की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. यह सभी परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में अमृत योजना के तहत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान आदि शामिल हैं.

लाइव टाइम्स पर देखें उत्तराखंड उत्सव की हर बड़ी खबर

देवभूमि से अपनी पहचान बनाने वाला उत्तराखंड 9 नवंबर को 25 साल पूरे कर रहा है. इस अवसर पर राज्य में जश्न का माहौल है. उत्तराखंड देश का 27वां राज्य है और 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से काटकर बनाया गया था. इस खास मौके पर Live Times देव भूमि की यात्रा पर खास कार्यक्रम लेकर आया है. इस प्रोग्राम में विभिन्न नजरिए से राज्य की कहानी को बयां को किया जाएगा. साथ ही पक्ष और विपक्ष के नेताओं से सुनेंगे कि कितने संघर्षों के बाद राज्य की स्थापना की और तब से लेकर अब तक क्या बदलाव आए. इसके अलावा राज्य से जुड़ी हर एक पहलुओं को जानने के लिए आप Live Times के सोशल मीडिया के YouTube, Facebook और X (Twitter) पर जुड़ सकते हैं.

Live Times बयां करेगा राज्य की कहानी

राज्य की पूरी कहानी बनाने से पहले Live Times ने अपना प्रोमो जारी कर दिया है. इसकी टैग लाइन ‘उत्तराखंड’ @25 साल बेमिसाल है. साथ ही प्रोमो की हर एक लाइन उत्तराखंड की यात्रा को दर्शा रही है. प्रोमो में ‘देवभूमि की यात्रा अखंड, 25 साल के उत्तराखंड का सफर बेमिसाल और आपको बताएंगे राज्य का पूरा हाल’, उत्तराखंड के 25 साल पूरे हो चुके हैं और इस अवसर पर Live Times पर हर एक नेता की जुबानी से विभिन्न किस्सों को जल्द ही सुनेंगे.

शहीदों को किया याद

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा, उत्तराखंड का निर्माण कोई अचानक होने वाली घटना नहीं थी, बल्कि यह वर्षों के अथक संघर्ष, अपार त्याग और हजारों आंदोलनकारियों की शहादत का परिणाम था. उन्होंने राज्य के निर्माण में योगदान देने वाले सभी शहीदों, आंदोलनकारियों, पूर्व प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में रजत जयंती समारोह परेड का आयोजन किया गया. वहीं, जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर मैं उन वीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने आगे कहा कि मैं पुलिस बल के उन वीरों को भी याद करता हूं जिन्होंने समाज में शांति बनाए रखने के लिए बलिदान दिया.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड 25वां स्थापना दिवस: PM मोदी ने 8140 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?