Amit Shah in Bihar: पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की वोट बैंक की राजनीति ने राहुल-तेजस्वी को घुसपैठिया गलियारा बनाने के लिए प्रेरित किया.
Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सासाराम रैली में महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. कहा कि बिहार में निकाली गई ‘मतदाता अधिकार यात्रा’गरीबों के लिए नहीं, बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए थी. अमित शाह ने रविवार को इंडिया ब्लॉक पर ‘घुसपैठियों के लिए गलियारा’ बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘औद्योगिक गलियारा’ बनाना चाहते थे. बिहार के सासाराम शहर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने भविष्य का भी वादा किया. कहा कि पाकिस्तान पर गिराए जाने वाले मोर्टार गोले इस राज्य के एक आयुध कारखाने में निर्मित किए जाएंगे. शाह ने आरोप लगाया कि हाल ही में राहुल और लालू के बेटे (तेजस्वी यादव) ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ निकाली थी. इसका उद्देश्य बिहार में रहने वाले गरीबों, दलितों और ईबीसी के जीवन में कोई सुधार लाना नहीं था. इसका उद्देश्य घुसपैठियों को बचाना था.
बिहार में बनेगा रक्षा गलियारा
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की वोट बैंक की राजनीति ने उन्हें घुसपैठिया गलियारा बनाने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया, जबकि नरेंद्र मोदी औद्योगिक गलियारा स्थापित कर रहे हैं. शाह ने कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और लालू की सरकार थी, तो आतंकवादी हमारी धरती पर अपनी मर्जी से हमला करते थे. इसके विपरीत अब हम आतंकवादियों को उनके घरों में घुसकर मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में, अगर पाकिस्तान के आतंकवादी फिर से हमला करने की हिम्मत करते हैं, तो उनके द्वारा चलाई गई गोलियों का जवाब मोर्टार के गोले से दिया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि ये मोर्टार गोले कहां बनाए जाएंगे? बिहार में, सासाराम में, क्योंकि मोदी यहां एक रक्षा गलियारा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा नेता ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कोशिश करने के लिए कांग्रेस और राजद की भी आलोचना की, जहां एक प्राचीन हिंदू मंदिर को कथित तौर पर मुगल सम्राट बाबर ने 550 साल पहले ध्वस्त कर दिया था.
बिहार से विपक्ष के सफाये का दावा
शाह ने कहा कि आज मोदी के सत्ता में आने पर उस स्थान पर भव्य मंदिर बनाया गया है. पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपको पहले से ही चल रहे चुनावों के नतीजे बता सकता हूं. यह राज्य में मेरी 37वीं रैली है और मैं कह सकता हूं कि लालू जी और उनके सहयोगियों का पहले चरण में ही सफाया हो गया है. उन्होंने सभी लोगों से सतर्क रहने और आत्मसंतुष्ट न होने का आग्रह किया. शाह ने कहा कि आपको याद रखना चाहिए कि विपक्ष भले ही नए वेश में आया हो, लेकिन उनके चुनाव चिह्न वही लालटेन और पंजा हैं और उनका चरित्र भी वही है. कहा कि लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया है और कई अन्य भ्रष्टाचार घोटालों में भी नामजद किया गया है. जबकि जदयू अध्यक्ष तथा एनडीए के सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 20 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में राजनाथ सिंह ने चुनावी मंच से कांग्रेस–RJD पर साधा निशानाः कहा- सुशासन बनाम जंगल राज की लड़ाई
