Bihar Election: रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और RJD समाज को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. यह चुनाव सुशासन और जंगल राज के बीच की लड़ाई है.
Bihar Election: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की ‘कांग्रेस का मतलब मुसलमान’ वाली टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे राजनीति का सरासर पतन बताया. बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री सिंह ने दावा किया कि भाजपा नीत NDA लोगों को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर नहीं बांटता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और RJD समाज को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. यह चुनाव सुशासन और जंगल राज के बीच की लड़ाई है. जिन लोगों ने बिहार को जाति संघर्ष और नरसंहार के युग में धकेल दिया, वही अब वोट मांग रहे हैं. लोगों को ऐसी ताकतों से सावधान रहना चाहिए.
केवल NDA ही बना सकता है स्वादिष्ट समोसे
मालूम हो कि हैदराबाद में गुरुवार को जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी की आलोचना की थी. जी किशन ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना मंत्रिमंडल में शामिल करने का विरोध किया था. किशन रेड्डी ने कहा था कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को बड़े पद देती है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस का मतलब मुसलमान है और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है. राजनाथ सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा और दावा किया कि आजकल ‘समोसे’ के लिए सिर्फ ‘आलू’ की जरूरत नहीं होती. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वे दिन गए जब राजद कार्यकर्ता कहा करते थे कि ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू’. अब समोसे के लिए सिर्फ आलू की जरूरत नहीं है. स्वादिष्ट समोसे के लिए काजू और कई अन्य सामग्री की जरूरत होती है. केवल एनडीए ही स्वादिष्ट समोसे बना सकता है.
बिहार को विकसित राज्य बनाना जरूरी
रक्षा मंत्री सिंह ने आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के बारे में झूठ बोल रहा है. उन्होंने दावा किया कि वेतन देने के लिए पैसा कहां से आएगा? मुझे नहीं पता कि तेजस्वी को गणित आता है या नहीं. ये सब सरासर झूठ है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि केवल एनडीए ही बिहार के विकास के बारे में सोच सकता है. एनडीए को वोट दें, ‘जंगल राज’ के लिए नहीं. सिंह ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और एनडीए सरकार इसे 2047 तक सबसे अमीर देश बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए बिहार को एक विकसित राज्य बनाना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः खड़गे का BJP पर निशाना: नीतीश कुमार को लेकर NDA में सब कुछ ठीक नहीं, मोदी को दी चुनौती
