Home Top News फिलीपींस में फंग-वोंग तूफान से भारी तबाही, दो की मौत, लाखों लोग बेघर, पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल

फिलीपींस में फंग-वोंग तूफान से भारी तबाही, दो की मौत, लाखों लोग बेघर, पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Typhoon Fung-wong

Typhoon Fung-wong: फिलीपींस में रविवार को फंग-वोंग तूफान ने कहर बरपाया. तूफान से दो लोगों की मौत हो गई और 10 लाख से ज़्यादा लोगों को बेघर होना पड़ा.

Typhoon Fung-wong: फिलीपींस में रविवार को फंग-वोंग तूफान ने कहर बरपाया. तूफान से दो लोगों की मौत हो गई और 10 लाख से ज़्यादा लोगों को अचानक बाढ़, भूस्खलन और ज्वार-भाटे के खतरे वाले इलाकों से पलायन करना पड़ा. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि यह तूफान अपनी 1,800 किलोमीटर क्षेत्र में बारिश और हवा की पट्टी के साथ दक्षिण-पूर्व एशियाई द्वीपसमूह के दो-तिहाई हिस्से को कवर कर सकता है. यह टाइफून प्रशांत महासागर से उस समय आया जब फिलीपींस अभी भी टाइफून कालमेगी द्वारा मचाई गई तबाही से जूझ रहा था. मंगलवार को वियतनाम में तबाही मचाने से पहले इस टाइफून ने मध्य प्रांतों में कम से कम 224 लोगों की जान ले ली थी, जहां 5 लोग मारे गए थे. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी प्रांत कैटनडुएन्स में अचानक आई बाढ़ में एक ग्रामीण डूब गया और पूर्वी समर प्रांत के कैटबालोगन शहर में मलबे में दबकर एक अन्य ग्रामीण की मौत हो गई.

बारिश और हवा से इलाके में छा गया अंधेरा

फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कालमेगी तूफान द्वारा किए गए व्यापक विनाश और फंग-वोंग से होने वाली संभावित आपदा के कारण आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है.इस तूफ़ान में 230 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज़ हवा चली. यह रविवार दोपहर से पहले पूर्वी कैटनडुएन्स प्रांत के पांडन शहर के पास तटीय जलक्षेत्र में स्थित था, जहां मूसलाधार बारिश और कोहरे के कारण अंधेरा छा गया था. राज्य के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और रविवार देर रात या सोमवार तड़के ऑरोरा या इसाबेला प्रांतों के तट पर पहुंचने की उम्मीद है. कैटनडुएन्स के आपदा-शमन अधिकारी रॉबर्टो मोंटेरोला ने बताया कि बारिश और हवा इतनी तेज़ थी कि दृश्यता लगभग शून्य थी. मोंटेरोला ने बताया कि हमारे जवानों ने निचले इलाके में बाढ़ में घिरे एक घर की छत पर फंसे 14 लोगों को बचाया.

3 करोड़ से ज़्यादा लोगों का जीवन खतरे में

उन्होंने आगे कहा कि एक पिता ने भी घबराकर फोन किया और बताया कि उनके घर की छत हवा से उड़ने वाली है. हमने उन्हें और उनके चार रिश्तेदारों को बचा लिया. पूर्वोत्तर प्रांतों के उच्च जोखिम वाले गांवों से दस लाख से ज़्यादा लोगों को हटाया गया है. रक्षा सचिव गिल्बर्टो टेओडोरो जूनियर ने शनिवार को टेलीविज़न पर दिए गए अपने बयान में फंग-वोंग के संभावित विनाशकारी प्रभाव के बारे में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यह तूफ़ान देश के एक बड़े हिस्से को प्रभावित कर सकता है, जिसमें पिछले तूफ़ान से सबसे ज़्यादा प्रभावित मध्य प्रांत सेबू और घनी आबादी वाला राजधानी क्षेत्र महानगरीय मनीला शामिल है. नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने कहा कि फंग-वोंग से 3 करोड़ से ज़्यादा लोग ख़तरे में पड़ सकते हैं. टेओडोरो ने लोगों से सरकारी आदेशों का पालन करने और अचानक बाढ़, भूस्खलन और तटीय ज्वार-भाटे की आशंका वाले गांवों और कस्बों से दूर शरण लेने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः चक्रवात ‘मोन्था’ का कहर: आंध्र प्रदेश में भारी तबाही, 2 की मौत और लाखों एकड़ फसल बर्बाद, बिजली आपूर्ति ठप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?