Home Top News अमेरिका में हवाई संकट! शटडाउन के 40 दिन पूरे, 2000 उड़ानें रद्द, 7000 में देरी, मुश्किल में यात्री

अमेरिका में हवाई संकट! शटडाउन के 40 दिन पूरे, 2000 उड़ानें रद्द, 7000 में देरी, मुश्किल में यात्री

by Live Times
0 comment
America Shutdown

America Shutdown: अमेरिका के 40 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर उड़ानों में मंदी से बड़ी मुश्किलें पैदा हो रही हैं। रविवार को 2,100 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं.

10 November, 2025

America Shutdown: अमेरिका में शटडाउन का संकट बढ़ता जा रहा है. शटडाउन को अब 40 दिन पूरे हो चुके हैं. अमेरिकी एयरलाइनों ने रविवार को 2,100 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं.. देश के 40 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर उड़ानों में मंदी से बड़ी मुश्किलें पैदा हो रही हैं. हवाई यात्रा व्यवधानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, इसमें अकेले रविवार को 7,000 से ज़्यादा उड़ानें विलंबित हुई है.

वेतन न मिलने से ठप हुई यात्राएं

इससे पहले अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने चेतावनी दी थी कि अगर संघीय सरकार का शटडाउन व्यस्त थैंक्सगिविंग यात्रा अवकाश के मौसम तक जारी रहता है, तो अमेरिकी हवाई यातायात धीमा होकर बहुत धीमा हो सकता है. संघीय उड्डयन प्रशासन ने पिछले हफ़्ते देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर उड़ानों में कटौती का आदेश दिया था क्योंकि कुछ हवाई यातायात नियंत्रकों ने काम पर आना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें लगभग एक महीने से वेतन नहीं मिला है. डफी ने कहा, “मुझे लगता है कि बहुत से अमेरिकी नाराज़ हैं. हमें इस बारे में ईमानदार होना होगा कि यह कहां जा रहा है. यह बेहतर नहीं होगा. जब तक इन हवाई यातायात नियंत्रकों को वेतन नहीं दिया जाता, तब तक यह और भी बदतर होता जाएगा.”

तेजी से रिटायर हो रहे हवाई यातायात नियंत्रक

डफी ने कहा कि शटडाउन ने समस्या को और बढ़ा दिया है, जिससे कुछ हवाई यातायात नियंत्रकों ने अपनी सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया तेज कर दी है. प्रतिदिन 15 से 20 तक लोग सेवानिवृत्त (रिटायर) हो रहे हैं. डफी ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उन आरोपों का खंडन किया कि उड़ानें रद्द करना एक राजनीतिक चाल है और कहा कि अत्यधिक बोझ वाले सिस्टम में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं के कारण ऐसा करना ज़रूरी था. डफी ने कहा, “लोगों की सुरक्षा के लिए मुझे कार्रवाई करने की जरूरत थी. डेमोक्रेट्स ने जो गड़बड़ मेरे सामने ला दी है, उसमें मैं जो कर सकता हूं, कर रहा हूं.”

यात्रियों को हो रही परेशानी

यह कटौती शुक्रवार को चार प्रतिशत से शुरू हुई और 14 नवंबर तक बढ़कर 10 प्रतिशत हो जाएगी. यह कटौती स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी और सभी वाणिज्यिक एयरलाइनों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. विमानन ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, रविवार को 2,100 से ज़्यादा उड़ानें रद्द हुईं और 7,000 से ज़्यादा उड़ानें विलंबित हुईं. इससे पहले शनिवार को 1,500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द हुई थी. अटलांटा के हार्ट्सफ़ील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को सबसे ज़्यादा 173 उड़ानें रद्द हुईं, उसके बाद न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 115 उड़ानें रद्द हुईं. एयरलाइंस फॉर अमेरिका के अनुसार, 1 अक्टूबर से 7 नवंबर तक, नियंत्रकों की कमी के कारण अमेरिकी विमानन कंपनियों के 40 लाख से ज़्यादा यात्रियों को परेशानी हुई है.

यह भी पढ़ें- फिलीपींस में फंग-वोंग तूफान से भारी तबाही, दो की मौत, लाखों लोग बेघर, पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?