Woman Electrocuted to Death: दिल्ली के महिपालपुर में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट लगने से महिला की जान चली गई.
10 November, 2025
Woman Electrocuted to Death: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर स्थित में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. यह करंट पानी गर्म करने वाली इमर्शन रॉड से लगा. पुलिस ने बताया अपने घर में बिजली की छड़ से पानी गर्म करते समय मणिपुर की 23 वर्षीय एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बारे में रविवार रात 8.19 बजे एक कॉल प्राप्त हुई. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो महिला को अपने बाथरूम में बेहोशी की हालत में पड़ा पाया, उसके हाथ में बिजली की छड़ थी.
पुलिस का बयान
अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक नहाने गई थी और पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड से पानी को गर्म किया. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो उसकी पड़ोसन उसे देखने गई, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया.” अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया. पुलिस ने कहा कि यह करंट लगने का मामला लगता है और अभी तक किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है.

देवरिया में भी करंट लगने से मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया में में पानी गर्म करते समय करंट लगने से महिला की मौत हो गई. 65 वर्षीय मालती देवी नहाने के लिए रॉड से पानी गर्म कर रही थी. उसी समय करंट की चपेट में आ जाने वह अचेत होकर गिर पड़ी. उस समय घर पर कोई नहीं था. जब पड़ोसी घर में आया तो उसने पुलिस को फोन किया. महिला को अस्पताल ले जाया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी.
बेहद खतरनाक है इमर्शन रॉड
सर्दियों के मौसम में हर साल ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिसमें लोगों की पानी गर्म करने वाली इमर्शन रॉड से करंट लगने के कारण मौत हो जाती है. इमर्शन रॉड मिडिल क्लास घरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है, लेकिन यह सस्ती ठंड से बचाने वाली रॉड बहुत ही खतरनाक है. अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रहे कि रॉड निकालने से पहले स्विच बंद करें और कभी भी गीले हाथों से रॉड को न छूएं. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो ऐसी जगह पर पानी गर्म करें, जहां बच्चे नहीं जाते हों.
यह भी पढ़ें- बिहार में दर्दनाक हादसा, छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की मौत, इंदिरा आवास के तहत बना था घर
