RDX in Faridabad: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 360 किलोग्राम, दो एक-47 बराम और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. यह बरामदगी डॉक्टर आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद हुई.
10 November, 2025
RDX in Faridabad: सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 360 किलोग्राम, दो एके-47 बराम और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. यह बरामदगी डॉक्टर आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद हुई, जब पूछताछ में उसने बताया कि फरीदाबाद में विस्फोटक सामान मौजूद है. इतना विस्फोटक बहुत ही बड़े इलाके को तबाह कर सकता था. आदिल की गिरफ्तारी के बाद एक दूसरे डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया.
कश्मीर से फरीदाबाद तक बिछे आंतक के तार
इतनी बड़ी साजिश का पर्दाफाश तब हुआ, जब पुलिस ने अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया. आदिल ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए थे. इसके बाद उसे यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया. जम्मू-कश्मीर में डॉक्टर आदिल के लॉकर की तलाशी ली गई, तो वहां से एक एके-47 बरामद हुई. पूछताछ के बाद एक और डॉक्टर को अनंतनाग से हिरासत में लिया गया. दूसरे डॉक्टर ने विस्फोटक के बारे में जानकारी उगल दी. इसके आधार पर पुलिस फरीदाबाद पहुंची और वहां एक और डॉक्टर के फ्लैट की तलाशी ली गई. यहां पुलिस ने दो एके-47 और 360 किलो विस्फोटक बरामद किया.
तीसरा डॉक्टर फरार
तीसरे डॉक्टर की तलाश अभी जारी है, जिसके फ्लैट से यह विस्फोटक बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए दो डॉक्टरों के नाम अदील अहमद राथर और मुजाहिल शकील है. इन्हें सहारनपुर और अनंतनाग से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा तीसरा डॉक्टर अभी फरार है. फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने के बाद हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है.
सर्च ऑपरेशन जारी
जांच एजेंसियों का मानना है कि अदील और उसके डॉक्टर साथी आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. यह संगठन 2017 में हिज़्बुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर ज़ाकिर मूसा द्वारा बनाया गया था और इसका उद्देश्य कश्मीर में शरिया कानून के तहत एक इस्लामिक राज्य स्थापित करना और भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ना है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी जांच जारी है और इस पूरी साजिश के पीछे के “मास्टरमाइंड” का जल्द ही खुलासा हो जाएगा. अधिकारियों के अनुसार, यह सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में दहशत फैलाने की साजिश है.
यह भी पढ़ें- बिहार में दर्दनाक हादसा, छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की मौत, इंदिरा आवास के तहत बना था घर
