Home मनोरंजन बॉक्स ऑफिस पर जारी है Ek Deewane Ki Deewaniyat की सुपरहिट कहानी, बनी इस साल की सबसे प्रोफिटेबल मूवी

बॉक्स ऑफिस पर जारी है Ek Deewane Ki Deewaniyat की सुपरहिट कहानी, बनी इस साल की सबसे प्रोफिटेबल मूवी

by Preeti Pal
0 comment
Ek Deewane Ki Deewaniyat,

Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस साल की सबसे प्रोफिटेबल फिल्मों में शामिल हो चुकी है.

11 November, 2025

Ek Deewane Ki Deewaniyat: फेस्टिव सीज़न में रिलीज़ हुई ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) ने एक छोटे-बजट की फिल्म होने के बावजूद इतना जोरदार प्रदर्शन किया कि बॉक्स ऑफिस में उसकी बात हो रही है. इस फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ था और अभी तक ये लगभग 80 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जिससे इसकी ROI लगभग 220% दर्ज की जा रही है. वैसे, ये सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने 120 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई कर ली है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) लीड रोल में हैं. दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि इनकी जोड़ी ने ऑडियन्स को बांधे रखा. इसके साथ ही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने साबित कर दिया कि सही अंदाज़ में बनाई गई रोमांटिक ड्रामा फिल्में आज भी चलती हैं.

यह भी पढ़ेंःडर में हंसी और हंसी में डर! MHCU ने पार किया 1500 करोड़ का बेंचमार्क, यहां है Maddock की फिल्मों का हिसाब

Ek Deewane Ki Deewaniyat
Ek Deewane Ki Deewaniyat

इन फिल्मों का भी जलवा

इसी साल दूसरी फिल्मों ने भी जबरदस्त रिटर्न दिए, जैसे ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ कमाए थे. इस एनिमेटेड फिल्म का बजट मात्र 15 करोड़ रुपये था. इसी तरह ‘सैयारा’ (Saiyaara) का बजट 45 करोड़ था, जिसने टिकट खिड़की पर 338 करोड़ रुपये की कमाई की. फिर ‘कांताराः चैप्टर 1’ ( Kantara: Chapter 1) के हिंदी वर्जन ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 220 करोड़ की कमाई की. हालांकि, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की बात अलग है. एक तो ये छोटे बजट की फिल्म है, जिसने बड़ी कमाई करके हर किसी को हैरान कर दिया. दसूरा, ‘थामा’ जैसी हॉरर-कॉमेडी से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद भी हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर दी.

Thamma
Thamma

कॉम्पटीशन तगड़ा

दरअसल, दीवाली के मौके पर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर मिली. हालांकि, हर्षवर्धन राणे की फिल्म को ऑडियन्स ने दिल खोलकर सपोर्ट किया. अब इस फिल्म को सिर्फ ‘थामा’ से ही नहीं बल्कि कुछ और फिल्मों से भी टक्कर लेनी पड़ रही है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक़’ को भी दर्शक धीरे-धीरे पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधरा’ और हॉलीवुड मूवी ‘प्रिडिएटरः बैडलैंड’ जैसी फिल्मों का भी सामना करना होगा.

यह भी पढ़ेंः ये हैं इस साल की 5 सबसे जबरदस्त बॉलीवुड फिल्में! परिवार के साथ Netflix पर देखें घर बैठे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?