Maddock Horror Comedy Universe: मैडॉक का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स अब हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का हो चुका है. यानी लोग डर और हंसी के इस शानदार कॉम्बिनेशन को दिल खोलकर प्यार कर रहे हैं.
11 November, 2025
Maddock Horror Comedy Universe: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म थामा इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स ने थामा की सक्सेस के साथ ही 1500 करोड़ रुपये का बड़ा माइलस्टोन पार कर लिया है. हम सभी जानते हैं कि मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत साल 2018 में हुई थी, जब Stree रिलीज़ हुई थी. इसके बाद भेड़िया, मुंज्या, स्त्री 2 और थामा जैसी फिल्मों ने इस विरासत को आगे बढ़ाया. खास बात ये है कि थामा ने ट्रेंड से हटकर एक अलग टच दिया है. फिल्मों के इस फ्रैंचाइज़ी मॉडल को अपनाते हुए मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर और कॉमेडी को मिलाकर नए अंदाज़ में पेश किया, जो ऑडियन्स को पसंद भी आया.

बंपर कमाई
मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स ने 1500 करोड़ की कमाई के साथ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स और यश के KGF यूनिवर्स को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, अभी भी टॉप पर यश राज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स ही है. इसने अब तक लगभग 3000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं, MHCU की सबसे बड़ी हिट फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ेंः इस वीकेंड भी होगा आपका जमकर मनोरंजन, OTT पर मिलेगा रोमांस, थ्रिलर और एक्शन का डोज़; देखें लिस्ट

बाकी फिल्मों का हाल
मुंजाया ने भी बजट के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि, भेडिया को ऑडियन्स और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले. यही वजह है कि वरुण धवन की फिल्म की कमाई उम्मीद से नीचे रही. मगर आयुष्मान की थामा ने थोड़े समय में ही बड़ी कमाई की और MHCU की कुल कमाई के माइलस्टोन को आगे ले जाने का काम किया.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मैडॉक फिल्म्स ने अगले 4-5 सालों में आठ नई फिल्मों बनाने की अनाउंसमेंट की है. इनमें शक्ति शालिनी, चामुंड़ा, महा मुंज्या, स्त्री 3 और भेड़िया 2 जैसे नाम शामिल हैं. मेकर्स का कहना है कि उनका मकसद भारत की पौराणिक-लोककथा से जुड़ी कहानियों को हॉरर-कॉमेडी के ग्लैमर के साथ पेश करना है. ऐसे में अगर आप थोड़ा एंटरटेनमेंट चाहते हैं, जो डर और हंसी दोनों को बैलेंस करे, तो MHCU की ये जर्नी काफी दिलचस्प है. इस फ्रैंचाइज़ी ने साबित कर दिया कि हॉरर-कॉमेडी भी बड़ी स्क्रीन पर अपने लिए जगह बना सकती है.
यह भी पढ़ेंः भारती की लाखों की Bvlgari वॉच ने मचा दिया बवाल, प्रियंका चोपड़ा बोलीं-Brand ने पहचाना नहीं
