Red Fort Blast Latest Update: लाल किला ब्लास्ट के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है. लाल किला ब्लास्ट से कुछ देर पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को चेतावनी दी थी.
12 November, 2025
Red Fort Blast Latest Update: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट होने के बाद पूरे देश में दहशत को माहौल है. 10 नवंबर की शाम को लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में धमाका हुआ. इस जोरदार धमाके में 12 लोगों की जान चली गई. अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, लाल किला ब्लास्ट कोई पहले से प्लान किया गया ब्लास्ट नहीं था, बल्कि इसे हड़बड़ी में अंजाम दिया गया था. अब इस हमले के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है. लाल किला ब्लास्ट से कुछ देर पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को चेतावनी दी थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस की धमकी के बाद हुआ ब्लास्ट
लाल किला के पास ब्लास्ट करीब 6:55 बजे हुआ था. इसके कुछ ही मिनट पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने 6:10 बजे आतंकियों को चेतावनी दी थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर लिखा था- तुम भाग सकते हो, छुप नहीं सकते. पुलिस ने आतंकियों को चेतावनी दी कि तुम चाहे कितना भी भाग लो, पकड़े जरूर जाओगे. पुलिस की इस धमकी के बाद ही लाल किला पर धमाके को अंजाम दिया गय. यह धमाका जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े उमर की गाड़ी में हुआ.
'You can run but you can't hide !'
— J&K Police (@JmuKmrPolice) November 10, 2025
घबराहट में हुआ ब्लास्ट
सुरक्षा एजेंसियों के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, सोमवार को लाल किले के पास हुआ विस्फोट, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के बाद फैली घबराहट और हड़बड़ी के कारण हुआ हो सकता है. सुरक्षा सूत्रों ने यह भी कहा कि बम समय से पहले ही फट गया था और पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था, जिससे इसका प्रभाव सीमित रहा. सूत्रों ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल के उमर ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को गलत तरीके से तैयार किया था, जिसके कारण कार में विस्फोट हुआ. एजेंसियों को संदेह है कि यह विस्फोट आत्मघाती हमले के बजाय आकस्मिक हो सकता है.
तीन आतंकी डॉक्टर गिरफ्तार
9 और 10 नवंबर को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद तीन डॉक्टरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और 2,900 किलोग्राम बम बनाने की सामग्री जब्त की गई. इसी के साथ डॉ आदिल अहमद, डॉ मुज्जमिल और डॉ शाहिना को गिरफ्तार किया गया था. लाल किला ब्लास्ट के बाद आतंकियों के अन्य सहयोगियों की धर-पकड़ जारी है और यूपी, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बता दें, इस हमले की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है.
यह भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, फरीदाबाद में घर-घर ली जा रही तलाशी
