Delhi AQI Today: दिल्ली इस समय देश का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है. (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 दर्ज किया गया.
12 November, 2025
Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली की हवा प्रतिदिन और भी ज्यादा जहरीली होती जा रही है. दिल्ली इस समय देश का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण बुधवार सुबह लगातार दूसरे दिन “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को शहर में इस मौसम की सबसे खराब वायु गुणवत्ता देखी गई, जब एक्यूआई 423 पर “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया.
जानें अपने इलाके का हाल
आज की बात करें तो, बुधवार को सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 414 है, जो बहुत ही चिंताजनक है. वज़ीरपुर में AQI सबसे ज़्यादा 458 है. वहीं रोहिणी में 442, अलीपुर में 431, आनंद विहार में 438, अशोक विहार में 439, बुराड़ी क्रॉसिंग में 439, चांदनी चौक में 449, आईटीओ में 433, जहांगीरपुरी में 446, मुंडका में 441, नरेला में 437, नेहरू नगर में 440, नॉर्थ कैंपस में 429, ओखला फेज 2 में 422, पटपड़गंज में 436, पंजाबी बाग में 437, पूसा में 409, आरके पुरम में 432, सिरी फोर्ट में 404, सोनिया विहार में 434 और विवेक विहार में 436 है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो नोएडा में AQI 377 है. गाजियाबाद में 302 और गुरुग्राम में 366 एक्यूआई दर्ज किया गया.
दिल्ली में ग्रैप-3 लागू
बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है. ग्रैप-3 के तहत क्लास 5 तक स्कूलों में हाइब्रिड मोड में क्लास चलेंगी. अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लासस भी दिलवा सकते हैं और स्कूल भी भेज सकते हैं. इसके अलावा कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है और कंस्ट्रक्शन पर भी बैन लगा दिया गया है. इसके साथ ही बीएस-3 और बीएस-4 पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इनकी एंट्री राजधानी दिल्ली में नहीं हो सकती है. धूल को नियंत्रित करने के लिए सड़कों की सफाई और नियमित रूप से पानी का छिड़काव अनिवार्य कर दिया गया है.
VIDEO | Anti-Smog gun is being used to sprinkle water on the roads in Delhi to reduce dust and air pollution. Visuals from Akbar Road area.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#Delhi #DelhiPollution pic.twitter.com/6qxvihikHl
दिल्ली का मौसम
इस बीच, पिछले सप्ताह से शहर के तापमान में गिरावट जारी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.1 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान जताया है.
यह भी पढ़ें- स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर- 2025 की चौंकाने वाली रिपोर्ट: जहरीली हवा से भारत में 20 लाख मौत
