Tejashwi Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स में एनडीए की वापसी को नकार दिया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
12 November, 2025
Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान दो चरणों में संपन्न हो चुके हैं. सभी प्रत्योशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब इंतजार है 14 नवंबर का, जब बिहार के विजेता की घोषणा होगी. कल शाम को वोटिंग खत्म होते ही एक्जिट पोल भी आना शुरू हो गए. सभी एक्जिट पोल्स में एनडीए गठबंधन की जीत साफ दिखाई गई है. हालांकि महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने सभी एक्जिट पोल्स के नतीजों को नकार दिया है.
‘हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे’
बुधवार को, एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राजद नेता तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के उन अनुमानों को खारिज कर दिया जिनमें बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी की बात कही गई थी. उन्होंने दावा किया कि ये अनुमान भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के “निर्देश” पर लगाए गए हैं. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि महागठबंधन ही राज्य में सरकार बनाएगा. राजद नेता ने दावा किया, “इंडिया ब्लॉक भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनावों में मतदाताओं का भारी मतदान दर्शाता है कि लोग सरकार बदलना चाहते हैं. उन्होंने ‘महागठबंधन’ के पक्ष में मतदान किया… हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे.”
VIDEO | Bihar polls 2025: RJD leader and Mahagathbandhan CM face Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) said, "Around 29,500 votes have been cast in each constituency, not to save Nitish Kumar, but to change the government."
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Os9egTFBmT
72 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी
तेजस्वी ने यह भी दोहराया कि “बिहार में सत्तारूढ़ सरकार को बदलने के लिए लगभग 72 लाख अतिरिक्त मतदाताओं ने मतदान किया. भाजपा नेता निश्चित रूप से मतगणना प्रक्रिया में देरी करने की कोशिश करेंगे. हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे. हम उनकी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रहे हैं.” बता दें, बिहार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में रिकॉर्ड तोड़ लगभग 69 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं पहले चरण में 6 नवंबर को, 121 निर्वाचन क्षेत्रों में 3.75 करोड़ मतदाताओं में से “रिकॉर्ड” 65.09 प्रतिशत ने मतदान किया था. अब परिणाम की घोषणा 14 नवंबर को होगी.
एक्जिट पोल्स में किसे मिली कितनी सीटें
सभी एक्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार बन रही है. वहीं पहली बार चुनाव लड़ रही जनसुराज का प्रदर्शन बेहद खराब है. पीपुल्स इनसाइट ने एनडीए को 133-148 सीटें, महागठबंधन को 87-102 और जन सुराज को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, वहीं पीपुल्स पल्स ने एनडीए को 133-159 सीटें, महागठबंधन को 75-101 और प्रशांत किशोर की पार्टी को 0-5 सीटें दी हैं. जेवीसी ने एनडीए को 135-150 सीटें और महागठबंधन को 88-103 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. पोलस्ट्रैट ने एनडीए को 133-148 सीटें और महागठबंधन को 87-102 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है . चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने एनडीए को 130-138 सीटें, महागठबंधन को 100-108 सीटें और जन सुराज को शून्य सीटें दी थीं, जबकि पोलस्टर पी-मार्क ने एनडीए को 142-162 सीटें, महागठबंधन को 80-98 और जन सुराज को 1-4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
यह भी पढ़ें- महागठबंधन के सपनों पर पानी! सर्वे बोले- सत्ता में वापसी करेगा NDA, जन सुराज के हाथ खाली
