Rain Drop Bangles Designs: आजकल रेन ड्रॉप यानी बारिश की बूंदों की तरह चमकने वाली चूड़िया ट्रेंड कर रही हैं. यहां आपको कई तरह के रेन ड्रॉप बैंग्ल्स के डिजाइन देखने को मिलेंगे.
12 November, 2025
Rain Drop Bangles Designs: फैशन की दुनिया में एक फैशन ट्रेंड कुछ सालों बाद घूमकर जरूर आता है और वही नया ट्रेंड बन जाता है. बैंग्ल्स में आजकल रेन ड्रॉप यानी बारिश की बूंदों की तरह चमकने वाली चूड़िया ट्रेंड कर रही हैं. इंटरनेट पर आपको इन बैंग्ल्स की कई रील्स दिख जाएंगी. अब लड़कियों और महिलाओं में इन पुरानी डिजाइन की चूडियों का क्रेज बढ़ रहा है. यह दिखने में बहुत सुंदर लगती हैं और आपके हाथों को एक चमकता हुआ लुक देती हैं. इस वेडिंज सीजन आप ये रेन ड्रॉप बैंग्ल्स जरूर ट्राई करें. यहां आपको कई तरह के रेड ड्रॉप बैंग्ल्स के डिजाइन देखने को मिलेंगे.
चूड़े की तरह सेट बनाकर पहनें

अगर आप नई नवेली दुल्हन बनने वाली हैं तो आप इन चूड़ियों को इस तरह से सेट बनाकर पहन सकती हैं. आपको अपनी चूड़ियों के साथ पहनने के लिए मोटे चमकदार कड़े लेने होंगे. इस तरह चूड़ा बनाकर पहनने से आपके हाथ बहुत ही सुंदर और चमकदार लगेंगे. आप इस डिजाइन में किसी भी कलर की चूड़ियों को पहन सकती हैं.
साइड कड़ों के साथ सेट बनाकर

अगर आपको ज्यादा भरे हुए हाथ नहीं पसंद तो आप इस तरह सेट बना सकती हैं. आप मोती वाले साइड कड़े लेकर बीच में कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं. इससे आपको हाथ ज्यादा भारी भी नहीं लगेंगे और हाथों को दुल्हन वाली चमक भी मिलेगी. आप ऐसा सेट बनाने के लिए किसी भी तरह के सिंपल मोती वाले पतले कड़े खरीद सकती हैं
मल्टीकलर सेट

अगर आपको कुछ भी समझ न आए तो आप इस तरह से मल्टीकलर चूड़ियों का सेट बनाकर पहन सकती है. यह बहुत संदर और आकर्षित लगेगा. यह सेट आपके ज्यादातर सूट पर चल जाएगा. घर के छोटे फंक्शन में पहनने के लिए भी इस तरह की चूड़ियों का सेट बहुत संदर लगेगा. अगर आप इसके साथ हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं तो आपके हाथ बहुत एस्थेटिक लगेंगे.
सिंपल चूड़ियां

इस तरह की सिंपल चूड़ियां अपने आप में ही बहुत खास लगती हैं. अगर आपको सिंपल चूड़िया पसंद हैं तो आप इस तरह से प्लेन कलर की चूड़िया पहन सकती हैं. आप इसे फ्रेशर पार्टी, फेयरवेल या घर की शादी में भी पहन सकती हैं. यह आपको रिच और एस्थेटिक लुक देंगी.
घुंघरू वाले कड़े के साथ सेट

इस तरह के सिल्वर घुंघरू वाले कड़े बहुत ही एस्थेटिक और स्टाइलिश लगते हैं. आप किसी भी कलर की चूड़ियों को घुंघरू वाले कड़े के साथ सेट बनाकर पहन सकती हैं. अगर आपको सिल्वर ज्वैलरी पसंद है तो आपको ऐसा सेट जरूर पहनना चाहिए. कुर्ती हो या सूट, इन चूड़ियों का सेट सभी पर बहुत संदर लगेगा.
यह भी पढ़ें- बनने वाली हैं दुल्हन तो सिंपल ब्लाउज को कहें Bye, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग और स्टाइलिश Blouse Designs
