Govinda Discharged From Hospital: एक्टर गोविंदा को क्रिटिकेयर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बीती रात को बेहोश होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
12 November, 2025
Govinda Discharged From Hospital: एक्टर गोविंदा को क्रिटिकेयर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस खबर से उनके परिवार और फैंस को राहत मिली है. उन्होंने खुद अस्पताल से निकलते हुए बताया कि वे अब बिल्कुल ठीक हैं. बीती रात को बेहोश होने के बाद उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल ने उनके सभी टेस्ट करने के बाद उन्हें डिस्चार्च कर दिया है.
‘मैं बिल्कुल ठीक हूं’- गोविंदा
अस्पताल से निकलते हुए गोविंदा ने मीडिया से कहा, “मैं बिल्कुल ठीक हूं, बहुत ज़्यादा मेहनत कर ली. मैंने जरूरत से ज़्यादा वर्कआउट कर लिया, इसलिए ऐसा हुआ. प्राणायाम और योग करने वाले लोग ज्यादा बेहतर होते हैं. डॉक्टरों ने दवाइयां लिखी हैं, मैं वो ले रहा हूं.” गोविंदा ने आगे कहा, “मैं अपनी पर्सानिलिटी को बदलने पर ध्यान दे रहा हूं. मैं उसी में लगा हुआ हूं. युवाओं के लिए मेरा कहना है कि योग और प्राणायाम पर ज्यादा ध्यान दें, वो ज्यादा अच्छा है.”
आधी रात अस्पताल में भर्ती हुए गोविंदा
गोविंदा के दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने बताया, “शाम को वह बेहोश हो गए और उन्होंने मुझे फोन किया. इसके बाद उन्हें घर पर ही डॉक्टर से परामर्श लेकर दवा दी गई थी. रात करीब 1 बजे उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्हें निगरानी में रखा गया है और उनकी टेस्ट किए जा रहे हैं.”
धर्मेंद्र के बारे में बोले गोविंदा
धर्मेंद्र की तबीयत के बारे में पूछे जाने पर गोविंदा ने कहा, “वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं. मैं उन्हें सलाम करता हूं. ईश्वर ने देश को एक महान व्यक्ति दिया है. हम सब पंजाबी हैं. उन्हें देखकर हमें गर्व होता है. मैं उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द ही ठीक हो जाएं.” बता दें, गोविंदा एक दिन पहले ही दिग्गज एक्टर धमेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे. धर्मेंद्र की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है. धर्मेंद्र को भी आज सुबह ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. परिवार एंबुलेंस में उन्हें लेकर घर पहुंचा है और अब उनका इलाज घर में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ही-मैन अब ठीक हैं, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे एक्टर धर्मेंद्र, फैंस को मिली राहत
