Car Accident: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर लगे बैरियर से टकराकर खाई में गिर गई.
Car Accident: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर लगे बैरियर से टकराकर खाई में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर रावटी थाना क्षेत्र में आठ लेन वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह हुई. उन्होंने कहा कि कार दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही थी. चालक के नियंत्रण खोने के बाद वाहन एक्सप्रेसवे बैरियर को तोड़कर खाई में गिर गया. अधिकारी ने कहा कि वाहन तेज गति से जा रहा था और खाई में गिरने से पहले उसने एक मजबूत एल्यूमीनियम बैरियर को तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में 15 वर्षीय एक लड़के और 70 वर्षीय एक व्यक्ति सहित पांच लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसा
पुलिस अधीक्षक कुमार ने कहा कि चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई होगी, जिससे यह दुर्घटना हुई. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर भेतिया गांव के पास एक कार रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. इससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 15 वर्षीय किशोर भी बताया जा रहा है. मृतक मुम्बई के कुर्ला क्षेत्र व गुजरात के वडोदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया दल के साथ मौके पर पहुंचे. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस और कर्मचारियों ने कार में सवार लोगों के शव निकलवा कर मेडिकल कॉलेज भेजवाए.पुलिस के अनुसार घटना कितने बजे हुई यह पता नहीं चल पाया है. हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना का समय और कारण पता किया जाएगा.
हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम
फिलहाल मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सड़क के दोनों तरफ जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया. उधर, उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार रात एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के अहोरवा-भवानी नाले के पास हुई. अधिकारियों के अनुसार, पेड़ से टकराने के बाद वाहन पलट गया, जिससे रग बहादुर (70) और विनय कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई. राहुल (30) और अमर बहादुर (45) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. इन्हौना थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के रोहिणी में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट, चार गिरफ्तार, CCTV और खुफिया सूचना से खुला राज
