Congress News : बिहार चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में काफी निराशा का माहौल बना हुआ है. इसी बीच एक कांग्रेस नेता ने कहा कि नकारात्मकता को छोड़े और संघर्षशील भावना अपनाएं.
Congress News : बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समेत महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. 20 साल से राज्य की सत्ता से बाहर होने के बाद भी उसका पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार काफी खराब प्रदर्शन रहा है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) ने शनिवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी गायब नहीं हुई है और चुनावी झटकों के बावजूद इसकी प्रासंगिकता बनी रहेगी. महाराष्ट्र प्रभारी ने कहा कि हार उनके लिए कोई नई बात नहीं है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के दौर में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने और भी मजबूती के साथ वापसी की थी.
हमें रोना नहीं, बल्कि लड़ना चाहिए
रमेश चेन्निथला ने कहा कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है और लोग आज भी उस पर विश्वास करते हैं. यह दावा कि कांग्रेस खत्म हो जाएगी या बिखर जाएगी… यह पूरी तरह से बेमानी है. बिहार चुनाव में महागठबंधन के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, पार्टी की मुंबई प्रमुख और सांसद वर्षा गायकवाड़ भी यहां पार्टी की बैठक में शामिल हुईं. सपकाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बिहार के नतीजों से निराश न होने का आग्रह किया. चेन्निथला ने कहा कि अगर नतीजे अलग होते, तो उत्साह और ज्यादा होता. लेकिन अभी भी हिम्मत हारने की किसी को जरूरत नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरना चाहिए. हमें रोना नहीं, बल्कि लड़ना चाहिए.
संघर्षशील भावना अपनाएं : कांग्रेस
उन्होंने आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों के लिए पूरी ताकत से तैयारी करने की अपील की. इसके अलावा कांग्रेस की एक विचारधारा है और उसी सिद्धांत पर चलती है. राहुल गांधी के नेतृत्व की तरफ से निर्देशित है, जो नफरत छोड़ो, भारत छोड़ो के संदेश को बढ़ावा देने काम कर रही है और भयमुक्त समाज के लिए अभियान चला रहे हैं. सपकाल ने आगे कहा कि संविधान की रक्षा और उसे मजबूत करना राहुल गांधी का सपना है. हार-जीत तो चुनाव का हिस्सा है, लेकिन हम सिर्फ सत्ता से बाहर होने के कारण अपना काम नहीं रोक सकते. कांग्रेस नेता बताया कि नकारात्मकता त्यागें और संघर्षशील भावना अपनाएं. मुंबई में बीएमसी समेत राज्य में नगर निगमों के चुनावों जनवरी 2026 में होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- RJD की करारी हार से लालू परिवार में घमासानः बेटी रोहिणी ने छोड़ी राजनीति, रिश्तों से भी तोड़ा नाता
