Home Latest News & Updates PM मोदी बोले: आजादी के संग्राम में आदिवासियों के योगदान को कांग्रेस ने किया नजरअंदाज, बिरसा मुंडा को नमन

PM मोदी बोले: आजादी के संग्राम में आदिवासियों के योगदान को कांग्रेस ने किया नजरअंदाज, बिरसा मुंडा को नमन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM Modi

janajaateey gaurav divas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समुदाय का योगदान महत्वपूर्ण था, लेकिन कांग्रेस ने इसे स्वीकार नहीं किया.

janajaateey gaurav divas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समुदाय का योगदान महत्वपूर्ण था, लेकिन कांग्रेस ने इसे स्वीकार नहीं किया. कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासन के दौरान समुदाय की उपेक्षा की. उन्होंने कहा कि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नजरअंदाज कर दिया गया ताकि इसका श्रेय कुछ परिवारों को दिया जा सके. वह जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासी प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा शहर में विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने भाषण से पहले प्रधानमंत्री ने 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मोदी ने कहा कि जब भी देश के सम्मान, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की बात आई, हमारा आदिवासी समुदाय सबसे आगे खड़ा रहा. हमारा स्वतंत्रता संग्राम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. आदिवासी समुदाय से कई स्वतंत्रता सेनानी उभरे और उन्होंने स्वतंत्रता की मशाल को आगे बढ़ाया.

जयंती पर मुंडा के घर गए मोदी

गुजरात के गोविंद गुरु, रूपसिंह नायक और मोतीलाल तेजावत जैसे आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों का हवाला देते हुए पीएम ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अनगिनत अध्याय आदिवासी गौरव और बहादुरी के उदाहरणों से भरे पड़े हैं. मोदी ने दावा किया कि आदिवासी समुदाय ने स्वतंत्रता के लिए अपना खून बहाया, लेकिन इसके योगदान को अनदेखा किया गया ताकि इसका श्रेय कुछ परिवारों को दिया जा सके. उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समुदायों के योगदान को नहीं भूल सकते हैं. लेकिन आजादी का श्रेय कुछ परिवारों को देने की चाह में मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के बलिदान और समर्पण को नजरअंदाज कर दिया गया. मोदी ने कहा कि इस रवैये के कारण 2014 से पहले किसी ने भगवान बिरसा मुंडा को याद नहीं किया. उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा के परिवार के सदस्य उनके साथ मंच पर थे. मोदी मुंडा के घर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री थे. मोदी ने आगे कहा कि जनजातीय गौरव दिवस का उत्सव “आदिवासी भाइयों और बहनों के साथ हुए अन्याय” को याद करने का अवसर प्रदान करता है.

आदिवासी कल्याण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता

उन्होंने आरोप लगाया कि देश पर छह दशकों तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया. हालांकि आदिवासी कुपोषण और स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कनेक्टिविटी की कमी जैसी कई समस्याओं का सामना कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस सरकारें निष्क्रिय रहीं. उन्होंने कहा कि आदिवासी भगवान राम से भी जुड़े हैं. वे उस युग से आते हैं. लेकिन जिन्होंने छह दशकों तक शासन किया, उन्हें यह एहसास नहीं हुआ कि इतने बड़े आदिवासी समुदाय के विकास के लिए कुछ करने की जरूरत है. आदिवासी कल्याण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमने इस अन्याय को समाप्त करने का संकल्प लिया है. मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने केंद्र में आदिवासी समुदाय के लिए एक अलग मंत्रालय की स्थापना की थी. लेकिन, जब वाजपेयी के बाद कांग्रेस सत्ता में वापस आई तो कांग्रेस ने अगले 10 वर्षों तक आदिवासी समुदाय की उपेक्षा की.मैरी कॉम, दुती चंद और बाइचुंग भूटिया जैसे प्रशंसित खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी युवाओं ने वैश्विक मंच पर भारत को गौरव दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

ये भी पढ़ेंः सोनभद्र में योगी ने आदिवासी समुदायों को दिया सुरक्षा और सम्मान का भरोसा, बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?