Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत टेंशन में हैं. भारती को एक बीमारी हो गई है, जिसके चलते डॉक्टर ने भी उन्हें खूब डांटा है.
16 November, 2025
Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. भारती अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत टेंशन में हैं. भारती को एक बीमारी हो गई है, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें खूब डांटा है. दरअसल, भारती ने बताया कि उन्हें डायबिटीज की समस्या हो गई है. उनका शुगर लेवल बढ़ गया है, जिसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें डांट लगाई है. डॉक्टरों ने उन्हें सीरियस होकर हेल्थ पर ध्यान देने को कहा है, वरना इसका असर उनके बेबी पर भी पड़ सकता है. भारती सिंह को अब अपने बच्चे की चिंता हो रही है.
टेंशन में भारती
भारती ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में बताया कि उन्हें डॉयबिटीज हो गई है. उन्होंने कहा, “मैं कंफ्यूज हूं क्योंकि मैं कुछ भी मीठा नहीं खा रही हूं. मैं सुबह सिर्फ एक कप चाय पीती हूं और कुछ नहीं खाती. मुझे गुस्सा आ रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है, हर्ष अभी यहां नहीं है, वह दुबई गया है. वह रात तक वापस आ जाएगा. उसके बिना मुझे बहुत अकेलापन महसूस हो रहा है. मुझे रोने का मन कर रहा है. मैंने कुछ भी नहीं खाया है, फिर भी मेरा शुगर लेवल इतना ज़्यादा कैसे हो गया. मैं तो कोई स्ट्रैस भी नहीं ले रही हूं.”
डॉक्टरों ने भारती को डांटा
भारती ने आगे बताया, “मैं अपने खान-पान को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हूं. मैं गेहूं की रोटी भी नहीं खा रही, सिर्फ बाजरा खा रही हूं. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है. मैं बहुत टेंशन में हूं. मैं चाहती हूं कि इसका असर मेरे बच्चे पर न पड़े. डॉक्टर ने भी मुझे बहुत डांटा है.” डॉक्टर ने उन्हें कहा है कि अगर भारती ने अपने खान-पान और दिनचर्या पर ध्यान नहीं दिया, तो स्थिति मुश्किल हो सकती है. डॉक्टरों ने उन्हें हर कुछ दिनों में अपना ब्लड शुगर टेस्ट करवाने, समय पर दवा लेने और तुरंत अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की सलाह दी. डॉक्टर को चिंता है कि अगर उनका ब्लड शुगर कंट्रोल नहीं रहा, तो बच्चे का वजन असामान्य रूप से बढ़ सकता है और डिलीवरी में भी मुश्किल हो सकती है.
काम को लेकर पैशनेट हैं भारती
भारती सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उनका एक बेटा है और वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. भारती सिंह ने हाल ही में स्विट्ज़रलैंड में अपनी गर्भावस्था की घोषणा की. भारती सिंह अपने पूरे परिवार के साथ स्विट्जरलैंड गई थीं. उन्होंने और उनके पति ने वहीं अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की. भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपना पूरा ध्यान रख रही हैं. वह काम भी कर रही हैं. उन्होंने शो “लाफ्टर शेफ” की शूटिंग शुरू कर दी है. भारती सिंह ने अपनी पिछली गर्भावस्था के दौरान भी खूब काम किया था, यहां तक कि अपने बेटे गोला को जन्म देने के कुछ ही दिनों बाद वह काम पर लौट आई थीं.
यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao और Patralekhaa के घर आई नन्ही परी, 2025 में पैरेंट्स बने इन स्टार्स की खुशी का भी नहीं कोई ठिकाना
