Russo-Ukrainian War : रूस और यूक्रेन युद्ध की समाप्ति की घोषणा हाल ही में नहीं होने की लग रही है. फिनलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन में भारी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के साथ यूरोपीय सहयोगियों का समर्थन बनाए रखना होगा.
Russo-Ukrainian War : यूक्रेन युद्ध चौथे साल में प्रवेश कर गया है और यूरोपीय देशों में फैलने की आशंका भी तेज हो गई है. हाल ही में फिनलैंड सीमा के करीब एक रूसी सुखोई-30 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसकी वजह से रूस काफी नाराज है. रूस ने इस घटना के पीछे सीधे तौर पर NATO की बड़ी साजिश का हाथ बताया. साथ ही फिनलैंड के साथ सीधे टकराव की भी चेतावनी दे डाली. इसी बीच फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में वसंत से पहले यूक्रेन युद्ध की समाप्ति की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा यूक्रेन में भारी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के साथ यूरोपीय सहयोगियों का समर्थन बनाए रखना होगा.
रूस रखेगा हाइब्रिड हमले जारी
राष्ट्रपति स्टब ने कहा कि यूरोप को सर्दियों के महीने में टिके रहने के लिए धीरज रखना पड़ेगा, क्योंकि मामला ऐसा है कि रूस पूरे महाद्वीप में अपने हाइब्रिड हमले और सूचना युद्ध जारी रखेगा. यूरोप के एक छोटे देशों में से एक फिनलैंड की रूस के साथ 1,340 किलोमीटर की सीमा लगती है और वह अच्छी तरह इस बात को जानते हैं कि क्या दांव लगाना है. बता दें कि 1940 में रूस के साथ दो युद्धों में फिनलैंड ने 10 फीसदी हिस्सा मास्को को गंवा दिया था और सैन्य रूप से तटस्थ रहने पर सहमत हो गया. यह रुख द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण के बाद ही बदला जब फिनलैंड नाटो में शामिल हो गया. स्टब यूक्रेन के पक्ष में बयान देकर ट्रंप के साथ अच्छे संबंध स्थापित करके लाभ पहुंचाना चाहते हैं. राष्ट्रपति स्टब ने कहा कि प्रेसिडेंट ट्रंप को बता सकता हूं कि फिनलैंड को किसी स्थिति से गुजरना पड़ा या मैं युद्ध के मैदान की स्थिति को किस प्रकार देखता हूं.
राष्ट्रपति पुतिन पर बनाना होगा दबाव
स्टब ने शनिवार को हेलसिंकी के उत्तर में एक सैन्य अड्डे पर न्यूज एजेंसी AP से बात की और उन्होंने फिनिश स्वयंसेवकों को रक्षा प्रशिक्षण में भाग लेते हुए देखा. उन्होंने आगे कहा कि युद्धविराम को लेकर तीन बड़े सवाल हैं, जिसमें मुख्य रूप से यूक्रेन के लिए सुरक्षा की गारंटी, उसकी अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करना और क्षेत्रीय दावों पर दोनों देशों के बीच में कोई सहमति बनाना. स्टब कहा कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और यूरोपीय देशों को रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर दबाव बनाना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं कम से कम इस साल युद्धविराम या शांति वार्ता शुरू होने को लेकर बहुत आशावादी नहीं हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मार्च तक कुछ शुरू हो जाना अच्छा होगा.
यह भी पढ़ें- सुकमा में मुठभेड़ः सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, हथियारों का जखीरा बरामद
