Home राज्यChhattisgarh सुकमा में मुठभेड़ः सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, हथियारों का जखीरा बरामद

सुकमा में मुठभेड़ः सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, हथियारों का जखीरा बरामद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Naxalite encounter

Naxalite encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 15 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सली मारे गए.

Naxalite encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 15 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सली मारे गए. पुलिस ने बताया कि भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्र की सीमा से लगे तुमलपाड़ गांव की पहाड़ियों में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. सुकमा की पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्हें क्षेत्र में माओवादी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसके बाद मौके से दो महिलाओं समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक .303 राइफल, बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), अन्य हथियार और विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं.

आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी

चव्हाण ने बताया कि मारे गए उग्रवादियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य माडवी देवा, सीएनएम (चेतना नाट्य मंडली- माओवादियों का एक सांस्कृतिक संगठन) कमांडर पोडियाम गंगी और किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य सोढ़ी गंगी (दोनों महिलाएं) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. अधिकारी ने बताया कि देवा, एक स्नाइपर विशेषज्ञ और माओवादियों की कोंटा एरिया कमेटी का एक खूंखार सदस्य था, जो कई निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल था. उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है और माओवादी कार्यकर्ताओं के पास हिंसा छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प

उन्होंने बताया कि सुकमा समेत सात जिलों वाले बस्तर रेंज में इस साल अब तक केंद्रीय समिति के सदस्यों, दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति के सदस्यों और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के कार्यकर्ताओं समेत कुल 233 माओवादी मारे गए हैं. इस ताजा कार्रवाई के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में 262 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 233 बस्तर संभाग में मारे गए, जबकि 27 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए, जो रायपुर संभाग में आता है. दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए. पिछले महीने छत्तीसगढ़ में लगभग 300 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि वरिष्ठ नक्सली मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ ​​भूपति और 60 अन्य कैडरों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में अपने हथियार डाल दिए. केंद्र ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक से श्रीनगर में धमाका, लापरवाही के कारण 9 की मौत, 32 घायल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?