Home Latest News & Updates 20 नवंबर को 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, जानें इससे पहले 9 बार कब-कब बने मुख्यमंत्री

20 नवंबर को 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, जानें इससे पहले 9 बार कब-कब बने मुख्यमंत्री

by Live Times
0 comment
Nitish Kumar CM Oath

Nitish Kumar CM Oath: नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.

17 November, 2025

Nitish Kumar CM Oath: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है और इसी के साथ नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. नीतीश कुमार अब 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे और एनडीए 200 पार का जश्न मनाएगा. बता दें आज नीतीश कुमार बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने गए थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने बिहार में वर्तमान एनडीए सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश की.

20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण

बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद, राज्य मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा, “नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा. वर्तमान सरकार 19 तारीख को भंग हो जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी और लाखों लोग इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.” आपको बता दें, नीतीश कुमार के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज

शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा व्यवस्था अभी से शुरू हो गई है. तमाम वीवीआईपी नेताओं के लिए हाईटेक सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा कारणों से गांधी मैदान में प्रवेश चार दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. मैदान के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. रविवार शाम से ही गांधी मैदान में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. मैदान के सभी प्रवेश द्वारों पर डोर-फ्रेम मेटल डिटेक्टर सहित उच्च तकनीक वाली सुरक्षा जांच प्रणालियां लगाई जा रही हैं.

कब-कब मुख्यमंत्री बने नीतीश

नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं. अब वे 10वीं बार बिहार की गद्दी संभालने वाले हैं. सबसे पहले उन्होंने वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, हालांकि सात दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद वे साल 2005-2010 तक सीएम रहे. 2010-14 तक वे भाजपा के समर्थन से सीएम बने. 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया. साल 2015 में नीतीश फिर से सीएम बने, लेकिन इस बार उन्होंने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई. हालांकि ये गठबंधन ज्यादा दिन चल नहीं पाया.

साल 2017 में जब तेजस्वी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो नीतीश ने उनका साथ भी छोड़ दिया. कुछ ही घंटों में उन्होंने भाजपा संग मिलकर सरकार बना ली. 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश ने एनडीए संग मिलकर सरकार बनाई. साल 2022 में एक बार फिर उन्होंने भाजपा का दामन छोड़कर राजद का हाथ थाम लिया. यह जोड़ी साल 2024 तक चली. 2024 जनवरी में नीतीश फिर से इस्तीफा देकर भाजपा का हाथ पकड़ लिया. इस तरह उन्होंने नौ बार सीएम पद की शपथ ली. अब 2025 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वे 10वीं बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगें.

यह भी पढ़ें- बिहार हार पर फडणवीस का तंज: कांग्रेस को जनता से दोबारा जुड़ने की सलाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?