Home Top News शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं नीतीश सरकार की ये नई मिनिस्टर, जानें एथलीट श्रेयसी सिंह के बारे में

शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं नीतीश सरकार की ये नई मिनिस्टर, जानें एथलीट श्रेयसी सिंह के बारे में

by Live Times
0 comment
Who is Shreyasi Singh

Who is Shreyasi Singh: सीएम नीतीश के साथ श्रेयसी सिंह ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है. श्रेयसी सिंह की राजनीति के अलावा अपनी एक अलग पहचान भी है.

20 November, 2025

Who is Shreyasi Singh: आज बिहार में फिर एक बार नीतीश सरकार बन चुकी है. नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की. कुल मिलाकर 26 विधायकों ने नीतीश सरकार के साथ मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें कई नए चेहरे भी शामिल हैं. इस मंत्रिमंडल में तीन महिला विधायकों को भी जगह मिली है- श्रेयसी सिंह, रमा निषाद और लेशी सिंह. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयसी सिंह की हो रही है. चलिए जानते हैं कौन हैं नीतीश मंत्रिमंडल की ये युवा मंत्री.

शूटर से मिनिस्टर बनी श्रेयसी

श्रेयसी ने बीजेपी के टिकट से जमुई से जीत हासिल की है. उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार मोहम्मद शमशाद आलम को 54498 वोटों हराया. श्रेयसी दूसरी बार विधायक बनी हैं और अब पहली बार मंत्रीपद संभाला है. श्रेयसी ने एमबीए की पढ़ाई की है. उनका राजनीति से पुराना रिश्ता है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की छोटी बेटी हैं. उनका पैतृक गांव जमुई जिले का नया गांव है. श्रेयसी सिंह की राजनीति के अलावा अपनी एक अलग पहचान भी है. श्रेयसी सिंह सिर्फ राजनीति में ही सक्रिय नहीं, बल्कि एक एथलीट भी हैं. वह एक प्रतिष्ठित शूटर भी हैं. उन्होंने 2018 के कॉमनवेल्थ में भारत को शूटिंग में गोल्ड मेडल दिलवाया था. इसके अलावा वह 2024 के पेरिस ओलंपिक में भी भाग ले चुकी हैं. श्रेयसी एक एथलीट से मिनिस्टर बनी हैं.

राजनीतिक करियर

श्रेयसी ने साल 2020 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जमुई सीट से चुनाव लड़ा और राष्ट्रीय जनता दल के विजय प्रकाश यादव को 41,049 वोटों के बड़े अंतर से हराया. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में, उन्होंने फिर से जमुई सीट जीती, इस बार उन्होंने 123,868 वोट हासिल किए और अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी, RJD के मोहम्मद शमशाद आलम को लगभग 54,498 वोटों के अंतर से हराया. यह जीत दर्शाती है कि उनकी लोकप्रियता और वोट बैंक काफी मजबूत हैं.

3 महिलाओं को मंत्रिमंडल में मिली जगह

श्रेयसी सिंह के साथ नीतीश सरकार में तीन महिलाओं को मंत्रीपद मिला है. लेशी सिंह धमदाहा सीट से छठी बार जीतकर विधायक बनीं हैं. लेशी सिंह पिछली सरकार में भी खाद्य एवं संरक्षण मंत्री बनाया गया था. फिलहाल उनका मंत्रालय तय नहीं हुआ है. इसके अलावा रमा निषाद को भी नीतीश सरकार में मंत्री बनाया गया है. रमा निषाद मुजफ्फरपुर के पूर्व भाजपा सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं. बता दें, 2025 के चुनाव में BJP को बिहार में प्रचंड जीत मिली है, एनडीए गठबंधन ने 243 सीटों में 202 सीटें हासिल की.

यह भी पढ़ें- 19 साल का नेतृत्व हुआ और मजबूत: नीतीश देश के टॉप-10 दिग्गज मुख्यमंत्रियों में शामिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?