Home राज्यBihar ‘NDA सरकार राज्य के विकास में लाएगी तेजी…’ CM नीतीश को बधाई देते हुए बोले एस जयशंकर

‘NDA सरकार राज्य के विकास में लाएगी तेजी…’ CM नीतीश को बधाई देते हुए बोले एस जयशंकर

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar News : बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद आज उसका शपथ ग्रहण हुआ. इस दौरान नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Bihar News : बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बधाई दी और कहा कि उन्हें भरोसा है कि राज्य में नई एनडीए सरकार बिहार की तरक्की को पहले के मुकाबले में तेजी लाएगी. साथ ही भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने में मदद करेगी. 74 साल के नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत गठबंधन के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

जयशंकर ने दी बधाई

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ लेने पर नीतीश कुमार को दिल से बधाई दी. इसके अलावा जयशंकर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के साथ मंत्री पद का पदभार संभालने वाले मंत्रियों को शुभकामनाएं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हम सबको भरोसा है कि नई एनडीए सरकार बिहार की तरक्की को तेज करेगी और विकसित बनाने में हमारी मदद करेगी. आपको बताते चलें कि नीतीश कुमार के अलावा इस अवसर पर 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिसमें BJP से 14, जेडीयू से 8, LJP(RV) से 2, HAM से 1 और RLM से 1 मंत्री ने शपथ ली.

19 साल से हैं सत्ता पर काबिज

इसके अलावा सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम के रूप में चुना गया है और वह पिछली सरकार में भी उपमुख्यमंत्री पद आसीन थे. बिहार में 243 सदस्यों वाली विधानसभा में एनडीए को 202 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है. इसमें बीजेपी को 89 और जेडीयू को 85 सीटों पर जीत प्राप्त हुई. दूसरी तरफ छोटे सहयोगी दल LJP(RV) 19 सीटें HAM-S को 5 और RLM ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. नीतीश कुमार ने कहा कि विधान परिषद के सदस्य हैं और उन्होंने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. वह देश के 10 सबसे लंबे समय तक सीएम रहनेवाले लोगों में से एक हैं और 19 साल से सत्ता पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ें- 19 साल का नेतृत्व हुआ और मजबूत: नीतीश देश के टॉप-10 दिग्गज मुख्यमंत्रियों में शामिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?