Home राज्यKerala केरल नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- वोटर लिस्ट से नाम हटाने की रची बड़ी साजिश

केरल नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- वोटर लिस्ट से नाम हटाने की रची बड़ी साजिश

by Sachin Kumar
0 comment

Thiruvananthapuram Corporation Elections : केरल में कांग्रेस और सीपीएम एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि लेफ्ट पार्टी के इशारे पर हमारे उम्मीदवार का नाम वोटर लिस्ट हटवा दिया गया.

Thiruvananthapuram Corporation Elections : केरल के तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में धांधली को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि उसके उम्मीदवार वैष्णा एसएल का नाम वोट लिस्ट से हटाने के पीछे साजिश थी और इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता वीडी सतीशन (VD Satheesan) ने एक बयान जारी करके CPM का होने का आरोप लगाया और कहा कि यह सत्ताधारी लेफ्ट पार्टी की कायरता को उजागर करता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन भी अधिकारियों ने CPI(M) के कहने पर उम्मीदवार का नाम हटाया है, वह पद पर रहने के लायक नहीं है.

नाम हटाने को लेकर छीड़ी जंग

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि इस तरह कामों के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय होना चाहिए, क्योंकि CPI(M) हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली है. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने भी यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि कुछ ताकतें वैष्णा का नाम हटाने के लिए पर्दे के पीछे काम कर रही थीं. उन्होंने आगे कहा कि हम पता लगाएंगे कि वे कौन थे. हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि ऐसी सस्ती पॉलिटिक्स की क्या जरूरत थी. मुरलीधरन ने आगे कहा कि उम्मीदवारों को मुकाबला करने दें और उस दौरान लोग जिसको चाहें अपना प्रतिनिधि चुन सकते हैं.

वैष्णा का नाम वोटर लिस्ट में डाला

स्टेट इलेक्शन कमीशन (SEC) ने सारी डिबेट सुनने के बाद बुधवार को वैष्णा का नाम वोट लिस्ट में वापस डाल दिया. SEC का निर्देश केरल हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद दिया है, जिसमें आने वाले सिविक चुनावों के लिए वोटर लिस्ट में उनका नाम वापस लाने की उनकी अर्जी पर विचार करने के लिए कहा गया था. वैष्णा ने SEC से नोटिस मिलने के बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. इसके बाद SEC ने 18 नवंबर को सुनवाई की और उस ऑर्डर को रद्द कर दिया जिसके तहत उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था. हालांकि, आयोग ने एक बार वापस नाम डाल दिया है.

यह भी पढ़ें- ‘NDA सरकार राज्य के विकास में लाएगी तेजी…’ CM नीतीश को बधाई देते हुए बोले एस जयशंकर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?