Dubai Plane Crash : दुबई से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां पर डेमोंस्ट्रेशन के दौरान फाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया और इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है.
Dubai Plane Crash : दुबई में एयर शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दुबई में डेमोंस्ट्रेशन के दौरान शुक्रवार को फाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया. इंडियन HAL तेजस लोकल टाइम के हिसाब से यह घटना 2:10 बजे हुई और उस वक्त वह डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट उड़ रहा था. फिलहाल के लिए यह खबर सामने नहीं आई है कि पायलट इजेक्ट हो पाया या नहीं. लेकिन एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के ऊपर से काला धुआं उठ रहा था, जबकि वहां पर भीड़ मौजूद थी जो दूर से सबकुछ देख रही थी. साथ ही घटना में पायलट की मौत हो गई है.
दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ : IAF
इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने अपने ऑफशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई. इस घटना का काफी गहरा दुख है और वह इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हैं. IAF ने बताया कि एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बनाई जा रही है. विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए गए क्रैश के विजुअल्स में जेट को ऊंचाई से नीचे गिरते और फिर जमीन पर क्रैश होते हुए दिखाया गया, जो आग के गोले में घिर गया. इस दौरान वहां पर मौजूद लोग हैरान हो गए.
इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची
MOD UAE एक्स हैंडल की एक पोस्ट में लिखा कि दुबई एयरशो में आज के फ्लाइंग डिस्प्ले में हिस्सा ले रहा भारत का एक तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिससे पायलट की दुखद मौत हो गई. फायरफाइटिंग और इमरजेंसी टीमों ने घटना पर तुरंत रिस्पॉन्स दिया और अभी मौके पर ही हालात को संभाल रही हैं.
इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची
MOD UAE एक्स हैंडल की एक पोस्ट में लिखा कि दुबई एयरशो में आज के फ्लाइंग डिस्प्ले में हिस्सा ले रहा भारत का एक तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिससे पायलट की दुखद मौत हो गई. फायरफाइटिंग और इमरजेंसी टीमों ने घटना पर तुरंत रिस्पॉन्स दिया और अभी मौके पर ही हालात को संभाल रही हैं. बता दें कि अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चल रहे एयर शो के आखिरी दिन फ्लाइट डेमोंस्ट्रेशन के दौरान एक फाइटर जेट क्रैश हो गया और लोकल मीडिया के मुताबिक, फाइटर जेट भीड़ के सामने एरियल डिस्प्ले करते समय नीचे गिरा. ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में जमीन पर खड़े एयरक्राफ्ट से हवा में काले धुएं का गुबार उठता दिखा. न्यूज आउटलेट ने एक आईविटनेस के हवाले से कहा कि जैसे ही प्लेन ने टेक ऑफ किया, वह क्रैश हो गया.
यह भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी CM पद को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, कहा- मांग करके लालची नहीं…
