Home राज्यBihar बिहार के डिप्टी CM पद को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, कहा- मांग करके लालची नहीं…

बिहार के डिप्टी CM पद को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, कहा- मांग करके लालची नहीं…

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Politics : बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण गया है. इसी बीच एक पत्रकार ने चिराग पासवान से डिप्टी सीएम पद को लेकर सवाल किया.

Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. साथ ही दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी ली. इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री का पद मांगकर लालची नहीं दिखना चाहते थे और उन्होंने बिहार में नई कैबिनेट में उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दो पद देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में NDA के साथ मिलकर बिहार से आगे जाकर पार्टी का विस्तार करना चाहती है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि NDA की तरफ से मिली 29 सीटों में से 19 पर जीत दर्ज करके दिखाई.

पीएम के सपोर्ट से मिलीं 19 सीटें : पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि हमने उन सीटों पर चुनाव लड़ा जिन्हें गठबंधन के लिए कमजोर माना जा रहा था. लेकिन हमारी पार्टी को लोगों के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री मोदी के सपोर्ट की वजह से 19 सीटों पर जीत मिली. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब बिहार में नई कैबिनेट में LJP (RV) दो मंत्री पद मिल गए हैं और यह हमारे लिए बहुत है. उन्होंने पूछा कि चिराग पासवान अब कितना और लालच हो सकता है? एनडीए बिहार में 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 202 सीटों पर जीत दर्ज करके सत्ता में वापस आ गया है, जिसमें बीजेपी को 89, JD(U) को 85, LJP(RV) को 19, HAM को 5 और RLM को 4 सीटें मिलीं.

बिहार से बाहर करेंगे पार्टी का विस्तार

इसी बीच जब चिराग से पूछा गया कि क्या वह डिप्टी सीएम का पद मांगेंगे, तो उन्होंने कहा कि 2021 में मेरे पास एक भी विधायक नहीं था और मेरी पार्टी भी टूट गई थी. लेकिन साल 2024 में हमने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया और हमें लोकसभा में 5 सीटों पर जीत मिली. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर मैं गठबंधन से मांगता हूं तो मुझसे ज्यादा लालची कोई नहीं होगा. वहीं, पार्टी के विस्तार के प्लान पर हाजीपुर से सांसद ने कहा कि हाल ही में समाप्त हुए बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. अब हम पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और पंजाब में पार्टी का बेस बढ़ाने की गंभीरता से तैयारी कर रहे हैं. हम आने वाले वक्त में विधानसभा चुनाव एनडीए के गुट के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

हार के बाद आत्म मंथन किया

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर हार के बाद आपको एक ईमानदार मंथन करने की जरूरत है और हम लोग भी एक बड़ी हार से होकर गुजरें हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने ईमानदारी से मंथन किया था कि हमसे कहां पर भूल हुई है और विपक्ष को इतने दिन हो गए हैं लेकिन इन्होंने कभी मंथन करने की कोशिश नहीं की. ये लोग सिर्फ अभी तक वोट चोरी और एसआईआर पर ठीकरा फोड़ने में लगे हुए हैं, ये सिर्फ बहाना बनाते हैं और अगर इन्होंने कभी बहाना बनाना नहीं छोड़ा तो ये कभी भी सत्ता में वापस नहीं लौटेंगे.

यह भी पढ़ें- नेहरू की रचनाएं सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि भारत की बदलती सोच का रिकॉर्ड है : राहुल गांधी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?