Home Top News कांग्रेस नेता का सनसनीखेज दावाः CIA-Mossad की साजिश से 2014 में सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस

कांग्रेस नेता का सनसनीखेज दावाः CIA-Mossad की साजिश से 2014 में सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Kumar Ketkar

Congress Leader: कांग्रेस नेता कुमार केतकर ने दावा किया कि सीआईए-मोसाद ने 2014 में पार्टी की लोकसभा चुनाव में हार की साजिश रची थी.

Congress Leader: कांग्रेस नेता कुमार केतकर ने बुधवार को यह दावा कर सनसनी फैला दी कि अमेरिका की सीआईए (CIA) और इजराइल की मोसाद जासूसी एजेंसियों ने 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि CIA और मोसाद की वजह से ही कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई. संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि पार्टी ने 2004 के लोकसभा चुनावों में 145 सीटें जीतीं और इसके पांच साल बाद हुए आम चुनाव में 206 सीटें जीती थीं. अगर यही सिलसिला जारी रहता तो कांग्रेस 250 सीटें जीतकर सत्ता में बनी रह सकती थी. उन्होंने बताया कि हालांकि 2014 में पार्टी को मिली सीटों की संख्या घटकर 44 रह गई.

कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप

कहा कि तभी खेल शुरू हुआ और यह निर्णय लिया गया कि किसी भी हालत में कांग्रेस की सीटों की संख्या बढ़नी नहीं चाहिए. कुमार केतकर ने कहा कि ऐसे संगठन थे जो इस तरह से काम करते थे कि जब तक हम कांग्रेस को 206 से नीचे नहीं लाते, तब तक हम यहां (भारत में) खेल नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने कहा कि इनमें से एक संगठन सीआईए था और दूसरा इजराइल का मोसाद था. दोनों एजेंसियों ने तय किया था कि उन्हें भारत में कुछ करना है. अगर कांग्रेस की कोई स्थिर सरकार या कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो वे भारत में हस्तक्षेप नहीं कर पाते और अपनी नीतियां लागू नहीं कर पाते.

जनता का जनादेश नहीं था 2014 का चुनाव

उन्होंने कहा कि दोनों जासूसी एजेंसियों का मानना है कि नई दिल्ली में एक अनुकूल सरकार उनके नियंत्रण में होगी और वहां बहुमत की सरकार होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस की नहीं. केतकर ने दावा किया कि मोसाद ने राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों पर विस्तृत डेटा तैयार किया है. सीआईए और मोसाद के पास राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों पर विस्तृत डेटा है. उन्होंने कहा कि 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ असंतोष था, लेकिन इस तरह से नहीं कि कांग्रेस की अपमानजनक हार हो और उसकी सीटों की संख्या 206 से घटकर 44 रह जाए. केतकर ने कहा कि यह जनता का जनादेश नहीं था, बल्कि कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की साजिश थी.

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में सिद्धारमैया या DK कौन होगा CM? मुख्यमंत्री बदलने को लेकर खरगे ने कही ये बात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?