Home राज्यDelhi MCD उपचुनाव: रविवार को वोट, मंगलवार को नतीजे, 12 वार्डों पर टिकी दिल्ली की सियासत

MCD उपचुनाव: रविवार को वोट, मंगलवार को नतीजे, 12 वार्डों पर टिकी दिल्ली की सियासत

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
mcd by-election

MCD by-election: दिल्ली रविवार (30 नवंबर) को 12 वार्डों में होने वाले MCD उपचुनावों के लिए तैयार है. विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा अपनी पहली बड़ी चुनावी परीक्षा में आप से भिड़ेगी.

MCD by-election: दिल्ली रविवार (30 नवंबर) को 12 वार्डों में होने वाले MCD उपचुनावों के लिए तैयार है. विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा अपनी पहली बड़ी चुनावी परीक्षा में आम आदमी पार्टी (आप) से भिड़ेगी. जबकि कांग्रेस भी अपनी खोई प्रतिष्ठा पाने की कोशिश करेगी. शुक्रवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रमुख दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने रोड शो, नुक्कड़ सभाओं और घर-घर जाकर संपर्क किया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग बी वार्ड में रोड शो के दौरान कहा कि सभी वार्डों में भाजपा उम्मीदवारों को लोगों का जबरदस्त आशीर्वाद मिल रहा है और यह 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों में दिखाई देगा. 30 नवंबर को होने वाले चुनाव में 26 महिलाओं सहित कुल 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा आठ महिलाओं को मैदान में उतारा है. आप ने छह और कांग्रेस ने पांच महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटें जीतकर और मुख्यमंत्री गुप्ता के नेतृत्व में सरकार बनाने के बाद भाजपा के सामने यह पहली बड़ी चुनावी चुनौती है.

शालीमार बाग सीट पर सबकी नजर

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के जिन 12 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें से नौ पहले भाजपा के पास और तीन आप के पास थे. शालीमार बाग जैसी सीटों पर भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी, जहां से गुप्ता विधानसभा चुनाव जीतने से पहले पार्षद थीं. द्वारका बी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर सीटें भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं. द्वारका बी निर्वाचन क्षेत्र भाजपा के कमलजीत सेहरावत द्वारा पश्चिमी दिल्ली सीट से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली किया गया था. दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि हम शालीमार बाग बी और द्वारका बी सीटों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि ये पहले हमारे प्रमुख नेताओं के पास थीं. पार्टी को न केवल इन दोनों वार्डों में जीत का भरोसा है, बल्कि अपनी पिछली नौ सीटों की संख्या में भी सुधार करने का भरोसा है. दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद आम आदमी पार्टी अपने वार्डों की संख्या बढ़ाकर भाजपा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

मतदान के दिन रहेगी कड़ी सुरक्षा

पार्टी के अभियान का नेतृत्व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय ने किया. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अभियान में हिस्सा नहीं लिया. भाजपा नेताओं का दावा है कि पार्टी उम्मीदवार अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर जीत दर्ज करेंगे, वहीं आप नेताओं ने भगवा पार्टी पर विश्वासघात का आरोप लगाया. आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बिजली और पानी की आपूर्ति, सड़कों और वायु प्रदूषण के मोर्चे पर विफल होकर दिल्ली को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. उपचुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सभी 12 वार्डों में होगा, मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने आगामी एमसीडी उपचुनावों से पहले सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जिलों के पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) ने जमीनी स्तर की तैयारियों का आकलन करने और तैनाती योजनाओं का समन्वय करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्तों और स्टेशन हाउस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ेंः विकसित भारत का रास्ता लोगों की एकजुटता से होकर गुजरता : प्रधानमंत्री मोदी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?