Viksit Bharat : गोवा में श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ के 550वें साल के जश्न के हिस्से के तौर पर भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह आध्यात्मिकता का केंद्र है.
Viksit Bharat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि विकसित भारत का रास्ता लोगों की एकजुटता से होकर गुजरता है. साथ ही वर्तमान भारत सांस्कृतिक बदलाव का अनुभव कर रहा है. गोवा में श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ के 550वें साल के जश्न के हिस्से के तौर पर भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब समाज एकजुटता के साथ काम करता है तो हर एक सेक्टर में तेजी आती है और देश एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार रहता है. उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का जीर्णोद्वार, काशी विश्वनाथ धाम का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार और उज्जैन में महाकाल महालोक का विस्तार और आध्यात्मिक विरासत के जोरदार पुनरुत्थान का उदाहरण हैं.
तूफान झेलने के बाद भी संस्कृति बचाए रखी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई मुश्किल हालात होने के बाद भी गोवा ने न सिर्फ अपनी असली संस्कृति को बनाए रखा है, बल्कि समय के साथ इसे फिर से जिंदा किया है. मोदी ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ जब भाषा और सांस्कृतिक पहचान पर दबाव पड़ने की वजह से गोवा के मंदिरों और स्थानीय परंपराओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हालात की आत्मा को कमजोर नहीं कर सके. पीएम मोदी ने बताया कि गोवा ये खासियत है कि इसमें कई बदलावों के बाद भी अपनी संस्कृति को बचाए रखा है और समय के साथ लगातार जिंदा भी हो रही है. इसके अलावा मोदी ने मठ की तारीफ करते हुए कहा कि बीते 550 सालों में इस संस्था ने समय के अगिनत तूफानों को झेला है, लेकिन तमाम युगों और चुनौतियों के बाद भी मठ ने अपनी दिशा नहीं बदली है. बल्कि ये लोगों की सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाए रखा.
मठ में आध्यात्मिक अनुभव हुआ
पीएम मोदी ने रामायण पर आधारित एक थीम पार्क का भी उद्घाटन किया और कहा कि ये सांस्कृति से जुड़ा पार्क आने वाली पीढ़ियों को ध्यान, प्रेरणा और भक्ति के परमानेंट सेंटर बन जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि साधुओं और संतों के साथ रहना एक आध्यात्मिक अनुभव है. इसके अलावा मोदी ने साउत गोवा के पार्टगली में मौजूद मठ के मंदिर का भी दौरा किया. गोवा के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के मिनिस्टर दिगंबर कामत ने कहा कि गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को डिजाइन करने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने भगवान राम की मूर्ति बनाई है. साथ ही भगवान राम की यह मूर्ति दुनिया में सबसे ऊंची है. गोवा में स्थित मठ आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता है और सारस्वत समुदाय में इसका खास स्थान है.
यह भी पढ़ें- माकपा नेता का वेणुगोपाल पर तीखा हमलाः राहुल को गलत सलाह देकर कांग्रेस को कर रहे खत्म
