Flight Delays: देश की कई बड़ी एयर लाइन्स को लेकर काफी खबरें आ रही हैं. उड़ानों में देरी की वजह से हज़ारों लोग परेशान हो रहे हैं.
29 November, 2025
Flight Delays: देश में हवाई यात्राओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में आने वाले दिनों में देरी, बदलाव और कैंसिलेशन की संभावना बढ़ गई है. इसकी वजह है एयरबस A320 फैमिली के कई विमानों में सामने आया एक तकनीकी मुद्दा, जिसे तुरंत ठीक करना जरूरी बताया गया है.
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को एयरबस ने खुलासा किया कि हाल ही में हुई जांच में पता चला है कि तेज सोलर रेडिएशन (solar radiation), A320 फैमिली के कुछ विमानों में फ्लाइट कंट्रोल से जुड़ा अहम डेटा खराब कर सकता है. इस डेटा करप्शन का असर प्लेन के कंट्रोल सिस्टम, खासकर लिफ्ट ऐलेरॉन कंप्यूटर (Elevator Aileron Computer) पर पड़ सकता है. यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने इसे एक गंभीर स्थिति बताते हुए एयरलाइनों को आदेश दिया कि प्रभावित विमानों में उड़ान से पहले सर्विसेबल ELAC लगाया जाए. या फिर प्रेजेंट सिस्टम की मॉडिफिकेशन की जाए.
200 से ज्यादा फ्लाइट्स
भारत में लगभग 560 A320 फैमिली के विमान उड़ान भरते हैं. इनमें A319, A320 पुराने (ceo) और नए (neo) मॉडल, साथ ही A321 सीरीज शामिल है. हैरानी की बात ये है कि इनमें से 200-250 विमानों में ये सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर दिक्कत पाई गई है. जैसे ही ये विमान सर्विस के लिए ग्राउंड किए जाएंगे, उड़ानों में कैंसिलेशन, देरी और शेड्यूल बदलाव देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ेंः थम सकता है Russia-Ukraine युद्ध! पर लोगों के सामने अब भी धुंधली है असल तस्वीर
इंडिगो ने क्या कहा?
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने बताया कि वो एयरबस के इंस्ट्रक्शन का पालन कर रही है और जांच प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि, हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि यात्रियों को कम से कम दिक्कत हो. लेकिन जरूरी जांच की वजह से फ्लाइट्स पर असर पड़ सकता है.
एयर लाइन्स की तैयारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनके A320 विमानों में से लगभग 31 विमान इस तकनीकी समस्या से प्रभावित होंगे. दूसरी तरफ एयर इंडिया ने कहा कि उन्हें भी अपने कुछ विमानों में सॉफ़्टवेयर/हार्डवेयर रीअलाइनमेंट करना होगा, जिससे टर्नअराउंड टाइम बढ़ेगा. इससे उड़ानों में देरी हो सकती है.
एयरबस की सफाई
एयरबस ने स्वीकार किया कि ये स्थिति यात्रियों और एयरलाइनों दोनों के लिए परेशान करने वाली है, लेकिन लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है. उनके मुताबिक, हाल ही में एक A320 विमान में ऑटो-पायलट ऑन होने के बावजूद अनकमांडेड पिच डाउन यानी अचानक झुकाव का हल्का मामला सामने आया था. जांच में पाया गया कि ELAC यूनिट इस घटना की वजह हो सकती है.
यही वजह है कि एयरबस और EASA ने तुरंत सभी ऑपरेटर्स को सिस्टम बदलने या अपडेट करने का आदेश दिया है.
लोगों के लिए परेशानी
अगले कुछ दिनों में कई फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव हो सकता है. इसके अलावा देरी और कैंसिलेशन की संभावना भी बढ़ेगी. ऐसे में यात्रियों को एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर फ्लाइट स्टेटस पहले से चेक करना चाहिए. हालांकि एयरलाइंस कोशिश कर रही हैं कि यात्रियों को कम परेशानी हो, लेकिन सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये कदम बहुत जरूरी है. आने वाले कुछ दिनों में ये तकनीकी अपडेट पूरा होते ही फ्लाइट्स के नॉर्मल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः Dollar के सामने जारी है रुपये की फिसलन, कच्चे तेल के साथ इन चीजों ने भी बढ़ाई मुश्किल
