Trump 2028 Yes: अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहते ही हैं. इस बार एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से वो फिर सुर्खियों में हैं.
29 November, 2025
Trump 2028 Yes: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका सोशल मीडिया पोस्ट जिसने पूरे देश में नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. दरअसल, ट्रम्प ने अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर AI जनरेटेड तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो एक ब्लू बोर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं जिस पर लिखा है- TRUMP 2028, YES! इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- TRUMPLICANS! यानी ट्रंप और रिपब्लिकन को मिलाकर नया शब्द. इस वर्ड को कई लोगों ने ट्रम्प का पॉलिटिकल जोक माना, तो वहीं कुछ इसे बड़े हिंट की तरह ले रहे हैं.
ट्रंप का बड़ा हिंट
तस्वीर सामने आते ही चर्चा शुरू हो गई कि क्या ट्रम्प 22वें संविधान संशोधन को चुनौती देने का सोच रहे हैं. दरअसल, अमेरिकी संविधान के मुताबिक, कोई भी राष्ट्रपति सिर्फ दो बार चुना जा सकता है. अह ट्रम्प इस समय अपने दूसरे गैर-लगातार कार्यकाल के लगभग 10 महीने पूरे कर चुके हैं. उनका कार्यकाल 20 जनवरी, 2025 से शुरू हुआ था. रिपब्लिकन पार्टी के पास फिलहाल कांग्रेस में बहुमत है. वहीं, ट्रम्प अपने एजेंडा अमेरिका फर्स्ट 2.0 पर तेज़ी से काम कर रहे हैं. इसमें कड़े इमिग्रेशन नियम और ज्यादा टैरिफ भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःव्हाइट हाउस के पास हुई फायरिंग में एक नेशनल गार्ड की मौत, ट्रंप ने दी श्रद्धांजलि
पहले भी दिख चुका है ये
वैसे, ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप 2028 चर्चा में आया हो. कई बार ये स्लोगन ट्रम्प के सपोर्टर्स की टोपी और मर्चेंडाइज पर नजर आया है. इसी साल सितंबर में ट्रम्प ने व्हाइट हाउस की मेज पर Trump 2028 कैप्स रखते हुए तस्वीरें शेयर की थीं, जब वो डेमोक्रेट नेताओं हकीम जेफरीज और चक शूमर से मिल रहे थे. इन सब संकेतों से राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज़ हो रही हैं कि ट्रम्प मजाक कर रहे हैं या किसी बड़े कदम की तैयारी में हैं.
हाउस स्पीकर की सफाई
हालांकि, अक्टूबर में अमेरिकी हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने साफ कहा कि ये सब ट्रम्प का मज़ाक है. जॉनसन ने बताया कि उन्होंने ट्रम्प से संविधान में राष्ट्रपति के कार्यकाल सीमा के बारे में बात की है और ट्रम्प इसे समझते हैं. दिलचस्प बात ये है कि ट्रम्प खुद भी इस सीमा को स्वीकार कर चुके हैं. पिछले महीने उन्होंने कहा था कि, मैं तीसरी बार नहीं लड़ सकता. उनके इस बयान से जाहिर होता है कि ट्रंप संविधान से ऊपर जाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मगर, ट्रम्प के नए सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं और आलोचक हैरान हैं. सोचने की बात है कि क्या ये सिर्फ ट्रम्प का सिग्नेचर स्टाइल मजाक है? या साल 2028 को लेकर वो कोई बड़ा पॉलिटिकल खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं?
यह भी पढ़ेंः गोलीबारी कांड के बाद ट्रंप का पारा हाई, कहा- थर्ड वर्ल्ड देशों के लोगों को अमेरिका में घुसने नहीं दूंगा
