Donald Trump on Migration: व्हाइट हाउस के पास वेस्ट वर्जीनिया के नेशनल गार्ड को गोली चलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप बेहद गुस्से में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है.
28 November, 2025
Donald Trump: व्हाइट हाउस के पास वेस्ट वर्जीनिया के नेशनल गार्ड को गोली चलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप बेहद गुस्से में है. उनमें से एक की मौत हो गई है. हमलावर के अफगानिस्तान का निवासी होने की जानकारी सामने आने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप माइग्रेशन के प्रति सख्त हो गए हैं. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के पॉलिसी की आलोचना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है.
‘रिफ्यूजी हैं सभी परेशानियों की जड़’
US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने अपने थैंक्सगिविंग मैसेज में मौजूदा इमिग्रेशन पॉलिसी की कड़ी आलोचना की और दावा किया कि इनकी वजह से क्राइम, सोशल स्ट्रेस और देश का पतन हुआ है. उन्होंने बड़े कदम उठाने का वादा किया, जिसमें “थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज़” से माइग्रेशन रोकना, हाल की बातों को पलटना और “रिवर्स माइग्रेशन” लागू करना शामिल है. US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “हमारे सभी महान अमेरिकी नागरिकों और देशभक्तों को थैंक्सगिविंग की बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने हमारे देश को दुनिया भर के कुछ दूसरे बेवकूफ देशों के साथ बांटने, तोड़ने, टुकड़े-टुकड़े करने, मर्डर करने, पीटने, लूटने और हंसने दिया. यह रिफ्यूजी बोझ अमेरिका में सोशल गड़बड़ी का मुख्य कारण है.
A very Happy Thanksgiving salutation to all of our Great American Citizens and Patriots who have been so nice in allowing our Country to be divided, disrupted, carved up, murdered, beaten, mugged, and laughed at, along with certain other foolish countries throughout the World,…
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 28, 2025
‘थर्ड वर्ल्ड से माइग्रेशन रोक दूंगा’
ट्रंप ने कहा, ‘मैं सभी थर्ड वर्ल्ड के देशों से माइग्रेशन को हमेशा के लिए रोक दूंगा ताकि U.S. सिस्टम पूरी तरह से ठीक हो सके, बाइडेन के लाखों गैर-कानूनी एडमिशन खत्म करूंगा, जिनमें स्लीपी जो बाइडेन के ऑटोपेन से साइन किए गए एडमिशन भी शामिल हैं और ऐसे किसी भी व्यक्ति को हटा दूंगा जो यूनाइटेड स्टेट्स के लिए नेट एसेट नहीं है या हमारे देश से प्यार करने के काबिल नहीं है.
रिवर्स माइग्रेशन से ही सब ठीक होगा- ट्रंप
उन्होंने कहा, मैं हमारे देश के गैर-नागरिकों को मिलने वाले सभी फेडरल फायदे और सब्सिडी खत्म कर दूंगा, घरेलू शांति को कमजोर करने वाले माइग्रेंट्स को डीनैचुरलाइज़ करूंगा और किसी भी विदेशी नागरिक को डिपोर्ट कर दूंगा जो पब्लिक लोड, सिक्योरिटी रिस्क, या वेस्टर्न सिविलाइज़ेशन के साथ मेल नहीं खाता. इन लक्ष्यों को गैर-कानूनी और डिसरप्टिव आबादी में बड़ी कमी लाने के मकसद से पूरा किया जाएगा, जिसमें बिना इजाजत और गैर-कानूनी ऑटोपेन अप्रूवल प्रोसेस के ज़रिए आने वाले लोग भी शामिल हैं. सिर्फ रिवर्स माइग्रेशन ही इस स्थिति को पूरी तरह से ठीक कर सकता है.’
यह भी पढ़ें- व्हाइट हाउस के पास हुई फायरिंग में एक नेशनल गार्ड की मौत, ट्रंप ने दी श्रद्धांजलि
