Home Latest News & Updates भारत की दरियादिली! Sri Lanka में बाढ़ और लैंडस्लाइड के बीच IAF ने पहुंचाई 21 टन राहत सामग्री

भारत की दरियादिली! Sri Lanka में बाढ़ और लैंडस्लाइड के बीच IAF ने पहुंचाई 21 टन राहत सामग्री

by Preeti Pal
0 comment
sri lanka

Sri Lanka: श्री लंका के मुश्किल दिनों में भारत पूरा साथ दे रहा है. खतरनाक बाढ़ और लैंडस्लाइड के बीच भारत ने तेजी से पड़ोसी देश के लिए राहत अभियान शुरू कर दिया है.

29 November, 2025

Sri Lanka: श्रीलंका इन दिनों भयंकर बाढ़ और लैंडस्लाइड से जूझ रहा है. घर तबाह, सड़कें डूबी और हजारों परिवार बेघर हो चुके हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में भारत ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाते हुए श्रीलंका के लिए तेजी से राहत अभियान शुरू किया है. भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत भारतीय वायुसेना की मदद से 21 टन राहत सामग्री, 80 से ज्यादा एनडीआरएफ कर्मियों और करीब 8 टन डिवाइस को श्रीलंका पहुंचाया है. ये राहत सामग्री शुक्रवार और शनिवार की रात के बीच हिंडन एयरबेस से एक C-130 और एक IL-76 विमान के जरिए रवाना की गई.

पड़ोसी पहले

वायुसेना की टीम ने बताया कि इस कंसाइनमेंट में जरूरी राशन, सैनिटरी सप्लाइज, मेडिकल जरूरतें और फील्ड ऑपरेशन में काम आने वाले उपकरण शामिल थे. C-130 विमान कोलंबो के बांदरणायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात करीब 1.30 बजे उतरा, जहां भारतीय हाई कमीशन के ऑफिसर्स और श्रीलंकाई वायुसेना के अफसरों ने इसे रिसीव किया. वैसे भी भारत ने साफ कहा कि ‘Neighbourhood First’ यानी ‘पड़ोसी पहले’ की नीति के तहत हम श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़े हैं. इससे पहले, शुक्रवार को ही भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत और फ्रंटलाइन शिप INS उदयगिरी भी राहत सामग्री की पहली खेप लेकर श्रीलंका पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः A320 प्लेन में तकनीकी खराबी! IndiGo और Air India की फ्लाइट्स रद्द होने से लोग परेशान

बिगड़ रहे हैं हालात

इस बीच, श्रीलंका में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. देश के डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर (DMC) के मुताबिक, शनिवार सुबह तक बाढ़ और लैंडस्लाइड में अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 130 से ज्यादा लोग लापता हैं. करीब 61 हजार परिवारों के 2 लाख से ज्यादा लोग इस आपदा से प्रभावित हैं. कैंडी जिले के राहत अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ उनके जिले में ही मौत का आंकड़ा 50 से ज्यादा हो चुका है. हालांकि, ये संख्या अभी ऑफिशियली अपडेटेड नहीं है. वहीं, बदुला जिले में भी लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई है, जहां 35 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कई हिस्सों में तबाही

चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ ने श्रीलंका के कई हिस्सों में बड़ी तबाही मचाई है. भारी बारिश की वजह से लगभग सभी बड़े जलाशयों और नदियों में उफान आ गया. इस वजह से लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतावनी दे दी गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार देर रात तक तूफान देश से बाहर निकल सकता है. तब तक 200 मिमी से ज्यादा बारिश होने की आशंका है. लगभग 35 प्रतिशत इलाकों में शुक्रवार से बिजली गुल है, जिससे करीब 70 लाख लोग प्रभावित हैं. लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से मरम्मत का काम भी बहुत धीमी गति से हो पा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Trump का नया हिंट! 2028 में अमेरिका को मिलेगा बड़ा सरप्राइज? पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?