Ind vs SA Test Series : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम पर सोशल मीडिया में काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी चौंकाने वाले बयान दिए.
Ind vs SA Test Series : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम सवालों के घेरे में आ गई है. टीम इंडिया पर सबसे बड़ा हमला स्पिन को खेलने को लेकर हो रहा है. साथ ही अपनी सरजमीं पर 250 रनों का आंकड़ा नहीं पार करने को लेकर भी सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है. इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) ने शनिवार को माना कि भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन के खिलाफ घरेलू पिच पर संघर्ष करना चिंता का विषय है. बता दें कि साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 और उसके बाद 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप हो जाना भारतीय बल्लेबाजों को नए तरीके से सोचने पर मजबूर कर रहा है, क्योंकि ये कभी भारत की सबसे बड़ी ताकत हुआ करती थी कि वह घरेलू मैदान पर किसी कीमत पर हारने को तैयार नहीं होती थी.
स्पिन को ठीक से नहीं खेला
केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कहा कि बीते कुछ सीजन में हमने स्पिन को ठीक से नहीं खेला है. मुझे नहीं पता कि हमने पहले ऐसा क्यों किया और अब क्यों नहीं कर रहे हैं. हालांकि, मेरे पास इसका कोई परफेक्ट जवाब नहीं है. हम बस इस बात को देख सकते हैं कि अकेले और बैटिंग ग्रुप के तौर पर कैसे बेहतर हो सकते हैं. राहुल ने आगे कहा कि बैट्समैन को टेक्निकल बदलाव करने होंगे और इसके लिए लंबा सफर तय करना होगा. उन्होंने कहा कि यह रातों-रात नहीं बदलेगा. हम देखेंगे कि हमें किन सुधारों की जरूरत है और उम्मीद है कि जब तक श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज आएगी, हम बेहतर तरीके से तैयार होंगे. हम उन सीनियर खिलाड़ियों से भी बात करेंगे जिन्होंने स्पिन को बहुत अच्छा खेला.
हम अपने सीनियर से बात करेंगे : राहुल
इसी चिंता को दोहराते हुए भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में कहा था कि स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की खराब बैटिंग ने इंडिया को दुनिया के सबसे खराब स्पिन खेलने वाले खिलाड़ियों की गिनती में खड़ा कर दिया. राहुल ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन के खिलाफ पहले की तरह बढ़त हासिल करनी है तो उन्हें अलग-अलग स्तर पर जवाब ढूंढने होंगे. साथ ही अपने बल्लेबाजी टेक्निक को भी शानदार बनाना होगा. कप्तान ने कहा कि उन्होंने अभी तक रांची की पिच का सर्वे नहीं किया है, लेकिन यहां पिछले वनडे मैचों को ध्यान में रखते हुए पिच बैटिंग के लिए शानदार रही है. उन्होंने कहा कि हम कल इस पिच का एनालिसिस करेंगे और उस टीम को चुनेंगे जो हमें जीतने का सबसे मौका देगी.
यह भी पढ़ें- ‘भारतीय टीम के बल्लेबाज NRI…’ संजय मांजरेकर ने कसा तंज; कहा- घरेलू पिच पर प्रदर्शन बताता है…
