MCD By Election 2025: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में उपचुनाव के लिए वोटिंग रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. वोटिंग शाम 5.30 बजे खत्म होगी.
30 November, 2025
MCD By Election 2025: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में उपचुनाव के लिए वोटिंग रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. वोटिंग शाम 5.30 बजे खत्म होगी. इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में BJP की बड़ी जीत के बाद इन चुनावों से राजधानी में वोटरों का मूड पता चलने की उम्मीद है. राज्य चुनाव आयोग ने 12 उपचुनावों के लिए 143 पोलिंग जगहों पर 580 बूथ बनाए हैं.
580 बूथों पर वोट डालेंगे 6,98,751 मतदाता
चुनाव आयोग के कुल 2,320 कर्मचारी, 580 होम गार्ड और 2,265 अन्य कर्मचारी, साथ ही सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 13 कंपनियां चुनावी काम में मदद कर रही हैं. 26 महिलाओं समेत 51 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बैलेट पेपर पर होगा. BJP ने सबसे ज़्यादा महिला उम्मीदवार (8) उतारे हैं, उसके बाद AAP (6) और कांग्रेस (5) हैं. इन 12 सीटों पर करीब 6,98,751 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
VIDEO | Delhi: MCD 12-ward bypolls: Senior citizens cast their votes at AP Block, GBSSS, Shalimar Bagh. A senior voter, Satish Kulshreshtha, says, "I came early to vote because it is important. We serve the nation by voting. I cast my vote keeping development in mind… I request… pic.twitter.com/FXXTmDfWV2
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2025
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली थी बंपर जीत
फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन होने के बाद एमसीडी उपचुनाव के जरिए जनता का मूड जानना दिलचस्प है. AAP और BJP के बीच फिर से मुकाबला होने के कारण इस चुनाव पर कड़ी नजर रखी जा रही है. विधानसभा चुनाव में BJP ने 70 में से 48 सीटें जीतीं और AAP को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की. दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में से नौ पहले BJP के पास थे और तीन AAP के पास.
खाली होने की वजहें
इन 12 सीटों में से 11 इसलिए खाली हुईं क्योंकि उनके पार्षद 2025 के विधानसभा चुनाव जीतकर MLA बन गए. द्वारका-B सीट पिछले साल तब खाली हुई जब पार्षद कमलजीत सेहरावत लोकसभा MP बन गईं. शालीमार बाग-B सीट मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के MLA बनने के बाद खाली हुई थी. उपचुनावों से पहले, इन 12 सीटों में से 9 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास थीं, जिसमें शालीमार बाग-बी, द्वारका-बी, ग्रेटर कैलाश, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, विनोद नगर, अशोक विहार और मुंडका शामिल है. वहीं आप के पास तीन सीटें थीं, जिसमें चांदनी महल, चांदनी चौक और दक्षिणपुरी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- अच्छी कमाई-अच्छी जिंदगी: गुजरात को गरीबी मुक्त बनाने का रोडमैप जारी, विकास को मिलेगी रफ्तार
