Delhi Mercedes Accident News: रविवार सुबह दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक मर्सिडीज SUV (G63) ने तीन आदमियों को टक्कर मार दी, जिसमें से एक की मौत हो गई है. अन्य दो का इलाज चल रहा है.
30 November, 2025
Delhi Mercedes Accident News: दिल्ली मे एक बार फिर तेज रफ्तार ने किसी की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में नेल्सन मंडेला मार्ग पर एक मॉल के पास एक मर्सिडीज SUV (G63) ने कथित तौर पर एक 23 साल के आदमी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 2.33 बजे हुई, जब वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन पर एक्सीडेंट के बारे में एक PCR कॉल आई.
रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को मारी टक्कर
डेप्युटी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (साउथवेस्ट) अमित गोयल ने एक बयान में कहा, “एक टीम मॉल के सामने मौके पर पहुंची और एक मर्सिडीज G63 को बुरी हालत में पाया. तीनो एंबियंस मॉल के एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी थे, जो मौके पर घायल पड़े मिले. पुलिस के मुताबिक, तीनों की उम्र 23, 35 और 23 साल है. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उत्तराखंड के चमोली के रहने वाले रोहित (23) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी दो का इलाज चल रहा है.
VIDEO | Delhi: A Mercedes car rammed into three people sleeping on a footpath near a mall in Vasant Kunj, leaving one dead.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2025
A 23-year-old man died and two others sustained injuries after a Mercedes SUV (G63) allegedly rammed into them near a mall on Nelson Mandela Marg in… pic.twitter.com/OOxs7BH9FM
टक्कर मारने वाला गिरफ्तार
गाड़ी के ड्राइवर शिवम (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह करोल बाग का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि वह एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था और एक्सीडेंट के समय उसकी पत्नी और बड़ा भाई भी उसके साथ थे. ऑफिसर ने कहा, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि रोड डायवर्जन के बाद गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया, जिसके बाद वह एक ऑटो स्टैंड की तरफ मुड़ गई और वहां ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी. कार आरोपी के दोस्त अभिषेक के नाम पर रजिस्टर्ड है.” पुलिस ने आगे कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- Delhi MCD By Election 2025: उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 12 वार्ड में BJP-AAP में टक्कर
