Home Top News नशीली दवाओं के खिलाफ व्यापक रणनीति की जरूरत, बदलनी होगी पुलिस की छवि: PM मोदी

नशीली दवाओं के खिलाफ व्यापक रणनीति की जरूरत, बदलनी होगी पुलिस की छवि: PM मोदी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने के लिए व्यापक रणनीति जरूरी है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने के लिए व्यापक रणनीति जरूरी है. उन्होंने कहा कि पुलिस के बारे में जनता की धारणा बदलने की जरूरत है. समापन के दिन भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर में पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रतिबंधित संगठनों की नियमित निगरानी, ​​वामपंथी उग्रवाद से मुक्त क्षेत्रों के समग्र विकास और तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अभिनव मॉडल अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने शहरी पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने, पर्यटक पुलिस इकाइयों को पुनर्जीवित करने और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया.

AI का लाभ उठाने का आग्रह

‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ रहे विकासशील राष्ट्र की आकांक्षाओं के अनुरूप पुलिसिंग को फिर से संगठित करने की बात कही. प्रधानमंत्री ने बढ़ी हुई व्यावसायिकता, संवेदनशीलता और जवाबदेही के माध्यम से पुलिस के बारे में जनता की धारणा को बदलने की आवश्यकता पर बल दिया, विशेष रूप से युवाओं के बीच. मोदी ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों से निर्जन द्वीपों को एकीकृत करने के लिए अभिनव रणनीतियों को अपनाने, NATGRID के तहत एकीकृत डेटाबेस का अधिक प्रभावी उपयोग करने और कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी उत्पन्न करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का लाभ उठाने का आग्रह किया.

सुरक्षा मामलों में किसी से समझौता नहीं

प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मजबूत तैयारी और समन्वय की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने पुलिस प्रमुखों से चक्रवात, बाढ़ और आपदा प्रबंधन के तंत्र को मजबूत करने को कहा. उन्होंने कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए सक्रिय योजना, वास्तविक समय समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया आवश्यक है. सम्मेलन में विजन 2047 की दिशा में पुलिसिंग के दीर्घकालिक रोडमैप, आतंकवाद और कट्टरपंथ विरोधी उभरते रुझान, महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने, विदेशों में स्थित भारतीय भगोड़ों को वापस लाने की रणनीति और फोरेंसिक क्षमताओं को मजबूत करने पर चर्चा हुई. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा के व्यापक मामलों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ. जिसमें कहा गया कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में किसी से समझौता नहीं करेगा और न ही किसी के दबाव में झुकेगा.

ये भी पढ़ेंः भारतीय नौसेना से लेकर जेन-जी तक, मन की बात कार्यक्रम में इन विषयों पर बोले पीएम मोदी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?