Home Latest News & Updates अमरोहा में भीषण हादसाः खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, चार डॉक्टरों की मौत, धमाके से दहले लोग

अमरोहा में भीषण हादसाः खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, चार डॉक्टरों की मौत, धमाके से दहले लोग

0 comment
UP Accident

UP Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसे में चार डॉक्टरों की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

UP Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसे में चार डॉक्टरों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहल गए. चारों मृतक श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के MBBS छात्र थे. सूचना पर यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे. हादसा अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी को जाने वाली सर्विस रोड के पास हुआ. रात करीब 9 बजे फोम के गद्दों से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी. तभी गजरौला की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. कार की रफ्तार 100 से ज्यादा थी. चार डॉक्टरों की मौत के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की.

श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के छात्र थे सभी मृतक

पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार 100 से ज्यादा रही होगी. हादसे में चार डॉक्टरों की मौत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन अचंभित रह गया. मौके पर पहुंचे श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति राजीव त्यागी भी भावुक हो गए. उन्होंने तुरंत यूनिवर्सिटी स्टाफ से छात्रों का ब्योरा मंगाया और मृतकों की पहचान कराई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतनी तेज हुआ था कि मानो कोई बम ब्लास्ट हुआ हो. इस दौरान एक छात्र की पहचान आयुष शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी द्वारका दिल्ली सेक्टर 16 के रूप में हुई. जबकि दूसरा छात्र सप्त ऋषि दास पुत्र शुशांत शेखर दास निवासी वार्ड 12 रामनगर अर्थला त्रिपुरा के रूप में हुई है. मरने वालों में तीसरे छात्र की पहचान अर्णव चक्रवर्ती और चौथा श्रेष्ठ पंचोली है.

पार्टी से लौट रहे थे चारों डॉक्टर

चारों डॉक्टर कार से एक पार्टी से लौट रहे थे, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार फोम के गद्दों से लदे एक खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई. टक्कर से कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और ट्रक के नीचे फंस गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मलबे को काटकर शवों को निकालने से पहले क्षतिग्रस्त कार को ट्रक से अलग करना पड़ा. रजबपुर के स्टेशन ऑफिसर कोमल तोमर ने कहा कि सभी चारों मृतक कोलकाता के अर्नब चक्रवर्ती, दिल्ली के आयुष शर्मा, दिल्ली के श्रेष्ठ पंचोली और त्रिपुरा के सप्तऋषि, वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में MBBS छात्र थे. हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने, राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों के लिए उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु में हिरासत में युवक की हत्या: एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, जांच CID के हवाले

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?