Winter Tourist Place: अगर आप भी ठंड में सर्दी-जुखाम से परेशान हो गए हैं तो आप एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं. सर्दी के मौसम में भी भारत के कुछ जगहों पर गर्मी है.
4 December, 2025
Winter Tourist Place: सर्दी के मौसम में ठंड का लेवल हर दिन बढ़ता जा रहा है. तापमान गिरने के साथ बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है. इस मौसम में हर तरफ लोग सर्दी, खांसी और जुकाम से परेशान हैं. अगर आप भी ठंडे पानी से और मोटे-मोटे स्वेटर पहनने से परेशान हो गए हैं तो आप एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं. सर्दी के मौसम में भी भारत के कुछ जगहों पर गर्मी रहती है. यहां आप बिना स्वेटर के गर्मी का एहसास कर सकते हैं. ठंड से छुटकारा पाने के लिए और मूड फ्रेश करने के लिए ये जगहें बेस्ट हैं. आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ यहां जा सकते हैं
मुंबई

ड्रीम सिटी मुंबई सर्दी में भी हॉट बनी हुई है. सर्दियों से छुटकारा पाने के लिए मुंबई एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप समुद्र के किनारे तेज लहरों और सूरज की रोशनी को एंजॉय कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं. कम बजट में सर्दियों की ट्रिप के लिए यह अच्छा ऑप्शन है.
गोवा

सर्दियों में घूमने के लिए गोवा भी एक अच्छा हॉटस्पॉट है. गोवा के बीच पर घूमने का मजा अलग ही है. यहां आपकी सन किस्ड वाली एस्थेटिक पकिचर्स भी आएंगी. इसके अलावा आप गोवा की नाइट लाइफ इन्जॉय कर सकते हैं. आप कल्ब और कसीनो में कुछ मजेदार मेमोरीज बना सकते हैं.
राजस्थान

राजस्थान की ‘पिंक सिटी’ जयपुर भी ठंड से छुटकारा पाने के लिए अच्छी जगह है. आप राजस्थान में हवा महल, आमेर किला और जंतर-मंतर जैसी जगहें घूम सकते हैं. यहां के कुछ होटलों में आपको शाही एंबियंस भी मिलेगा. आप उदयपुर में झीलों का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा आप रात में बंजारा नाइट का मजा भी ले सकते हैं
कच्छ का रण

गर्मियों के एहसास के लिए गुजरात जाना सबसे बेस्ट ऑप्शन है. गुजरात में कच्छ का रण में आप महोत्सव का मजा ले सकते हैं. यहां ठंड के दिनों में यह महोत्सव आयोजित होता है. यहां आप कच्छ की संस्कृति, कला और परंपराओं का मजा ले सकते हैं. यह अनुभव आपको हमेशा याद रहेगा.
यह भी पढ़ें- बॉस को मेल करो और निकल लो! Snowfall में दिल खुश कर देने वाली इन जगहों को करो Explore
