Home Latest News & Updates IPL से रिटायरमेंट को लेकर Andre Russell ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये असली वजह; जानें पूरा मामला

IPL से रिटायरमेंट को लेकर Andre Russell ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये असली वजह; जानें पूरा मामला

by Sachin Kumar
0 comment
Andre Russell on Retirement IPL

Andre Russell on Retirement IPL: ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने IPL से अचानक संन्यास का एलान करके सभी फैंस को चौंका दिया था. उस वक्त उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब उन्होंने खुलकर बताया कि क्यों रिटायरमेंट लेने का फैसला किया.

Andre Russell on Retirement IPL: वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल (Andre Russell) रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. साथ ही अब अपने द्वारा लिए गए फैसले पर उन्होंने खुलकर बात रखी है. उन्होंने कहा कि एक ऑलराउंड के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL में खेलने बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया था. रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस साल रिलीज कर दिया था और कहा जा रहा था कि IPL ऑक्शन के दौरान उनको कोई दूसरी टीम खरीद लेगी. इसी बीच इस ऑलराउंडर ने संन्यास लेने का एलान कर दिया. आपको बताते चलें कि इस सत्र के लिए नीलामी की शुरुआत 16 दिसंबर से अबू धाबी में होने वाली है.

काफी लंबा समय बीता KKR में

आंद्रे रसेल बीते 11 सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं और अब उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश हो गए थे. हालांकि, उनको उम्मीद थी कि KKR या फिर कोई दूसरी फ्रेंचाइजी नीलामी के दौरान उन्हें खरीद लेगी और वह उन्हें मैदान पर खेलते हुए जरूर देखेंगे. हालांकि, वह अब KKR के साथ पावर कोच के रूप में जुड़े रहेंगे. रसेल ने बताया कि IPL जैसी बड़ी लीग में ऑलराउंडर के रूप में खेलना बहुत बड़ी चुनौती साबित होता जा रहा था. लगातार मैच, यात्रा, ट्रेनिंग और चोट से उभरना उनकी बॉडी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था. साथ ही उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और जिम करना सभी चीजों को संतुलन करना काफी मुश्किल हो गया था. साथ ही जब आप हर एक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं तो यह आपके ऊपर काफी दबाव बने रहने की उम्मीद होती है.

बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए कही ये बात

इसके अलावा रसेल ने क्रिकबज से कहा कि वह सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेलने के बारे में नहीं सोच सकते हैं. खास बात यह है कि मैदान पर खेलते हुए मुझे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को पूरा करती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं गेंदबाजी अच्छी करता हूं तो बल्लेबाजी अपने आप शानदार हो जाती है. साथ ही मैं सिर्फ बल्लेबाज बनकर मैदान पर नहीं खेल सकता हूं. बता दें कि आंद्रे रसेल ने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करके कहा था कि मैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास का एलान कर रहा हूं और मेरी इस टूर्नामेंट में यात्रा शानदार रही है. साथ ही 12 वर्षों की याद के अलावा मुझे केकेआर से काफी प्यार मिला. उन्होंने आगे कहा कि मैं दुनिया भर की हर दूसरी लीग में छक्के मारता रहूंगा और विकेट लेता रहूंगा और खास बात यह है कि मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं. आप मुझे एक नए रोल में देखेंगे, KKR के सपोर्ट स्टाफ में 2026 के पावर कोच के तौर पर. नया चैप्टर, वहीं एनर्जी और हमेशा नाइट.

यह भी पढ़ें- IPL 2026 के ऑक्शन से पहले Andre Russell ने किया संन्यास का एलान, अब KKR से इस रूप में जुड़ेंगे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?