Shah Rukh Kajol Bronze Statue: 30 साल पूरे होने के मौके पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के एक मशहूर सीन का ब्रॉन्ज स्टैच्यू बनाया गया है.
5 December, 2025
Shah Rukh Kajol Bronze Statue: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) को 30 साल पूरे हो गए है. शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म को भारत के साथ विदेशों में भी खूब प्यार मिला है. 30 साल पूरे होने के मौके पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के एक मशहूर सीन का ब्रॉन्ज स्टैच्यू बनाया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय फिल्म को लीसेस्टर स्क्वायर में इस तरह से सम्मानित किया गया हो.
स्टैच्यू में फिल्म के हिट गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ के डांसिंग पोज में काजोल और शाहरुख खान को दिखाया गया है. डीडीएलजे का नाम अब हैरी पॉटर, ब्रिजेट जोन्स, मैरी पॉपिंस और बैटमैन जैसी फिल्मों के साथ जुड़ गया है.
यहीं मिले थे राज-सिमरन
दोनों की यह मूर्ति लीसेस्टर स्क्वायर के ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ ट्रेल में शामिल हो गई है, जिसमें दुनिया की कुछ सबसे मशहूर फिल्मों के यादगार शॉट्स दिखाए गए हैं. इस जगह की खासियत यह है कि फिल्म में लंदन के इसी मशहूर स्क्वायर में शाहरुख खान (राज) और काजोल (सिमरन) पहली बार अनजाने में एक-दूसरे से मिले थे. शाहरुख खान ने लीसेस्टर स्क्वायर में सिनेमैटिक ट्रेल के पीछे हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने ‘DDLJ’ को सेलिब्रेट किया और इसके लीड स्टार्स को “अमर” किया.

शाहरुख, काजोल ने जताई खुशी
खान ने कहा, “मुझे यह जानकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि फिल्म को दुनिया भर में पसंद किया गया है और मैं यह पल ‘DDLJ’ की पूरी कास्ट और क्रू, अपने दोस्त और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा और यशराज फिल्म्स परिवार के साथ शेयर करना चाहता हूं. खान ने कहा, “यह एक ऐसा पल है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा.” उन्होंने कहा, “पर्सनली, ‘DDLJ’ मेरी पहचान का हिस्सा है और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि फिल्म, काजोल और मुझे, रिलीज़ होने के बाद से इतना प्यार मिल रहा है. ‘DDLJ’ को आइकॉनिक सीन्स इन द स्क्वायर ट्रेल में सम्मानित होने वाली पहली इंडियन फिल्म बनते देखना एक इमोशनल पल है और इसने बहुत सारी यादें ताजा कर दी हैं.
काजोल ने शाहरुख खान के साथ स्टैच्यू के सामने आइकॉनिक पोज देती नजर आई, जब वह हरी साड़ी में बारिश का सामना कर रही थीं. काजोल ने कहा, “यह देखना कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को 30 साल बाद भी इतना प्यार मिल रहा है. लंदन में स्टैच्यू को देखकर ऐसा लगा जैसे हम अपने इतिहास के एक हिस्से को फिर से जी रहे हों. एक ऐसी कहानी जो सच में पीढ़ियों से चली आ रही है.” यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने कहा “जब 30 साल पहले ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, DDLJ, रिलीज हुई थी, तो यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक अहम पल बन गई और इंडस्ट्री का चेहरा बदल दिया, जिसने इसे दुनिया भर में देखने वाले हर किसी का दिल जीत लिया.”
