IND vs SA ODI: साउथ अफ्रीका खिलाफ दूसरे वनडे में चार विकेट से हार के बाद मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसी बीच आर अश्विन ने कहा कि हमको सबसे पहले वाशिंगटन सुंदर की जगह स्पष्ट करनी चाहिए.
IND vs SA ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार स्कोर खड़ा करने के बाद हार का सामना करना पड़ा. इसी बीच अब कई खिलाड़ियों को लेकर मूल्यांकन किया जा रहा है कि कहां पर गलती हुई कि जीता हुआ मैच हाथ से निकल गया. इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा कि टीम इंडिया मैनेजमेंट को वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की टीम में भूमिका को बिल्कुल स्पष्ट करना चाहिए और अगर टीम मैनेजेमेंट ऐसा करने में कामयाब नहीं होती है तो स्पिनर इस शंका में रहेगा कि उसकी टीम में मुख्य भूमिका क्या है?
टीम में तय होनी चाहिए भूमिका तय : अश्विन
आर अश्विन ने कहा कि वाशिंगटन को टीम में गेंदबाजी ऑलराउंडर माना जाना चाहिए और उन्हें मैदान पर पूरे ओवर दिए जाने चाहिए, जिससे उनका बल्लेबाजी में आत्मविश्वास भरा रह सकें. 26 वर्षीय खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेले दो वनडे मैचों में 7 ओवर फेंके और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया. इसके बाद अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि एक बार कप्तान ने सुंदर को प्लेइंग इलेवन में रखने का फैसला कर लिया है, तो आपको उनकी भूमिका गेंदबाजी के रूप में देखनी चाहिए, जो जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि सुंदर को मैच में उनके कोटे के सारे ओवर करवाने होंगे, तभी टीम उनका अच्छा उपयोग कर सकती है.
सुंदर के समर्थन में उतरें अश्विन
पूर्व स्पिनर ने आगे कहा कि लगातार गेंदबाजी करवाने से ही वाशिंगटन सुंदर की मानसिकता ऐसे गेंदबाज के रूप में होगी जो बाद में शानदार बल्लेबाजी भी कर सकता है. अगर उससे लिमिट ओवर कराएं जाएंगे तो वह इस बात के लिए कंफ्यूज रहेगा कि उसकी टीम में क्या भूमिका है. उसको इस स्थिति में कतई नहीं छोड़ना चाहिए और टीम मैनेजमेंट को उसकी कोई एक जगह परिस्थिति तय करनी चाहिए. बता दें कि दूसरे वनडे में भारत ने 358 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसको दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट रहते प्राप्त कर लिया. वहीं, पहले एकदिवसीय मुकाबले में 348 रन बनाए थे और इस मैच को टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत लिया था. इसी बीच अश्विन का कहना है कि हार्दिक पटेल के नहीं होने से टीम इंडिया को एक शानदार फिनिशर की कमी खल रही है. हमारे पास फिलहाल हार्दिक जैसा फिनिशर नहीं है, जो जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट लगाने का दम रखता है.
यह भी पढ़ें- IPL से रिटायरमेंट को लेकर Andre Russell ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये असली वजह; जानें पूरा मामला
