Home मनोरंजन Gaurav Khanna बने Big Boss 19 के बादशाह, शो की ट्रॉफी के साथ घर ले आए लाखों रुपये

Gaurav Khanna बने Big Boss 19 के बादशाह, शो की ट्रॉफी के साथ घर ले आए लाखों रुपये

by Preeti Pal
0 comment
Gaurav Khanna बने Big Boss 19 के बादशाह, शो की ट्रॉफी के साथ घर ले आए लाखों रुपये

Big Boss 19 Winner: ‘बिग बॉस 19’ खत्म हो चुका है और इस बार जीत का सेहरा गौरव खन्ना के सिर सजा है. आप भी जानें ट्रॉफी के साथ-साथ उन्हें कितने रुपये इनाम में मिले.

08 December, 2025

 Big Boss 19 Winner: टीवी की ऑडियन्स के लिए रविवार की रात खास बन गई, क्योंकि बीत रात उन्हें ‘बिग बॉस 19’ का नया विनर मिल गया. इस बार रिएलिटी टीवी शो के विनर बने टीवी एक्टर गौरव खन्ना. फर्हाना भट्ट को मात देकर गौरव ने शो की खूबसूरत ट्रॉफी अपने नाम की. साथ ही उन्होंने 50 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइज मनी अपने नाम कर ली. शो के होस्ट सलमान खान ने खुद उन्हें ये ट्रॉफी दी.

सपने जैसा खूबसूरत

ट्रॉफी हाथ में आते ही गौरव खन्ना ने कहा कि ये जीत अब भी उनको किसी सपने की तरह लग रही है. एक्टर ने कहा- अभी भी समझ नहीं आ रहा कि मैं जीत गया हूं. सबसे बड़ी बात ये कि मैंने खुद को बदला नहीं. जैसे अंदर गया था, वैसा ही बाहर आया और लोगों को यही पसंद आया. ‘अनुपमा’ और CID जैसे पॉपुलर शो में काम कर चुके गौरव खन्ना के लिए टर्निंग पॉइंट तब आया, जब सलमान खान ने कहा कि वो उनके साथ काम करना चाहते हैं. इस पर गौरव ने कहा- उस वक्त मैं रो पड़ा था. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी.

प्राइज मनी का क्या करेंगे?

जब गौरव खन्ना से पूछा गया कि वो जीते हुए रुपयों का क्या करेंगे, तब एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा कि, वो अपनी MBA डिग्री का अच्छी तरह से इस्तेमाल करेंगे. यानी पैसों को समझदारी से इंवेस्ट करेंगे. वहीं, गौरव की जीत के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर जश्न मना रहे हैं. इसके अलावा फिल्म लैला मजनू और नोटबुक में नजर आ चुकीं फर्हाना भट्ट बिग बॉस के इस सीजन की पहली रनर-अप रहीं.

यह भी पढ़ेंः Srikant Tiwari की वापसी के साथ आया तूफान! The Family Man 3 ने लॉन्च वीक में बनाया 2025 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

ट्रॉफी नहीं, दिल जीता

फर्हाना भट्ट ने कहा- मेरा फोकस कभी ट्रॉफी पर नहीं था. मैं बस दिल से खेल रही थी. जब बाहर आकर लोगों का प्यार देखा, तो ट्रॉफी न मिलने का दुख भी नहीं रहा. मैंने बाहर दिल जीते हैं, इससे ज्यादा खुशी क्या होगी. वहीं, स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे इस सीजन के तीसरे रनर-अप रहे, जबकि कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल चौथे और कंपोज़र अमाल मलिक पांचवें नंबर पर रहे. हालांकि, ‘बिग बॉस 19’ की हाइलाइट रहीं तान्या मित्तल, जो अपने स्पिरिचुअल कंटेंट और अनोखे अंदाज की वजह से घर के हर सदस्य से अलग तरह की बॉन्डिंग बनाती दिखीं.

स्टार्स का मेला

फिनाले नाइट में बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म तू मेरी मैं तेरा के प्रमोशन के लिए अनन्या पांडे के साथ पहुंचे. करण कुंद्रा, सनी लियोनी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भी शो में के फिनाले में चार चांद लगाए. इसके अलावा शो की शुरुआत में सलमान खान ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा और लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को इमोशनल होकर श्रद्धांजलि दी. सलमान ने कहा- धर्मेंद्र जी जैसे कोई नहीं. उन्होंने 60 साल तक लोगों को एंटरटेन किया. 24 अक्टूबर, जो मेरे पिता का बर्थडे था, उसी दिन हमने उन्हें खो दिया.

शानदार सीजन का अंत

एक्टर, क्रिएटर्स, म्यूज़ीशियंस और सोशल मीडिया स्टार्स के मिक्स बिग बॉस सीजन का अंत गौरव खन्ना की दमदार जीत के साथ हुआ. ‘बिग बॉस 19’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली खेल सिर्फ रणनीति का नहीं, बल्कि दिल जीतने का भी होता है.

यह भी पढ़ेंः Dhurandhar की स्क्रीन से कहीं बड़ी है मेजर Mohit Sharma की कहानी, जानें देश के असली हीरो के बारे में

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?