Glass Bangles Trending Design: यहां आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग कांच की चूड़ियों के डिजाइन दिए गए हैं. यह बहुत ही खूबसूरत और नए पैटर्न की हैं. आप नीचे दिए गए पैटर्न ट्राई कर सकती हैं.
9 December, 2025
Glass Bangles Trending Design: ट्रेडिशनल आउटफिट में लड़कियां बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. अगर आउटफिट के साथ सही ऐक्ससरीज पहनी जाएं तो उसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. अपने आउटफिट को एन्हांस करने के लिए चूड़िया बेस्ट हैं. आजकल कांच की चूड़िया ट्रेंड में हैं. कलरफुर और चमकदार कांच की चूड़ियां बहुत ही सुंदर लगती हैं. यहां आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग कांच की चूड़ियों के डिजाइन दिए गए हैं. यह बहुत ही खूबसूरत और नए पैटर्न की हैं. आप नीचे दिए गए पैटर्न ट्राई कर सकती हैं.
क्रिस्टल कड़ों के साथ चूड़ियां

आप इस तरह के क्रिस्टल कड़ों के साथ कांच की चूड़ियों का सेट बना सकते हैं. फोटो में दिए गए दोनों ही डिजाइन बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. साड़ी और हेवी सूट पर पहनने के लिए यह बेस्ट डिजाइन है. आप एक कड़े में कई कलर की चूड़ियों का सेट बनाकर अलग-अलग ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.
सिल्वर कड़ो के साथ कांच की चूड़ियां

अगर आपको एस्थेटिक लुक चाहिए तो आप अपनी चूड़ियों को मोटे सिल्वर कड़ों के साथ पेयर कर सकती हैं. सिंपल प्लेन साड़ियों और सूट के साथ यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लगेगा. आप किसी भी तरह के सिल्वर कड़े को बीच में और कांच की चूड़ियों को ऊपर-नीचे पहन कर अच्छा डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं.
घुंघुरू वाली चूड़ियों के साथ कांच की चूड़ियां

ऐसे घुंघरू वाली चूड़ियां सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं. यह चूड़ियां लड़कियों को बहुत पसंद आती हैं. कॉलेज जाने वाली लड़कियां इसे कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह बेस्ट हैं. घूंघरू वाली चूडियां आप भी किसी भी कलर की कांच की चूड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
शाइनी मोती वाले कड़ो के साथ कांच की चूड़ियां

छोटे डायमंड वाले सिंपल कड़े किसी भी तरह की चूड़ियों के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट हैं. आप इस तरह से सेट बनाकर अपने आउटफिट को शाइनी बना सकती हैं. नई दुल्हनों के लिए यह डिजाइन परफेक्ट हैं. यह उनके ज्यादातर ट्रेडिशनल ड्रेस पर सूट करेगा.
कलरफुल कांच की चूड़ियां

अगर आपको कुछ समझ नहीं आता तो आप इस तरह से कलरफुल चूड़ियों का सेट बना सकती हैं. यह आपकी सॉलिड प्लेन कुर्तियों पर बहुत सुंदर लगेगा. यह आपकी ज्यादातर ड्रेस पर चल जाएगा. आप चाहें तो सिंपल चूड़ियां भी पहन सकती हैं या उसे कड़ों के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में वॉर्डरोब में शामिल करें ये 5 जरूरी Accessories, सिंपल लुक को भी बना देंगे Stylish
