Home मनोरंजन JioHotstar ने लगाया साउथ पर 4,000 करोड़ का दांव! 25 नई कहानियां, बड़े स्टार्स और भरपूर एंटरटेनमेंट

JioHotstar ने लगाया साउथ पर 4,000 करोड़ का दांव! 25 नई कहानियां, बड़े स्टार्स और भरपूर एंटरटेनमेंट

by Preeti Pal
0 comment
JioHotstar ने लगाया साउथ पर 4,000 करोड़ का दांव, 25 नई कहानियां, बड़े स्टार्स और भरपूर एंटरटेनमेंट

JioHotstar: स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार की नई अनाउंसमेंट ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. प्लेटफॉर्म ने आने 5 सालों में साउथ सिनेमा को स्ट्रॉन्ग करने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

10 December, 2025

JioHotstar: स्ट्रीमिंग की दुनिया में जियोहॉटस्टार बड़ा नाम है. अब मंगलवार को प्लेटफॉर्म ने ऐसी अनाउंसमेंट की, जिसने पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई. दरअसल, प्लेटफ़ॉर्म अगले 5 सालों में साउथ इंडिया की क्रिएटिव इकॉनमी को मजबूत करने के लिए पूरे 4,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करेगा. इसके साथ ही लॉन्च किए गए 25 टाइटल्स की धमाकेदार लाइन-अप ने इंटरनेट पर लोगों की एक्साइटमेंट दोगुना कर दी. चेन्नई में हुए हाई-प्रोफाइल इवेंट में जियोहॉटस्टार ने अपने नई विज़न थीम “South Unbound” पेश किया. उनका मिशन है, साउथ इंडिया की कहानियों को बाहर निकालकर भारत के बाकी हिस्सों और दुनिया तक पहुंचाना.

स्टोरीटेलिंग की धड़कन

जियोस्टार के एसवीओडी बिज़नेस हेड और सीएमओ सुशांत श्रीराम ने बताया कि ये इन्वेस्टमेंट तमिलनाडु सरकार के साथ हुई पॉर्टनरशिप का हिस्सा है. मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की मौजूदगी में एक लेटर ऑफ इंटेंट साइन किया गया, जिसके अंदर टेलेंट को बढ़ावा देना, प्रोडक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना और साउथ में ग्लोबल लेवल की कहानियां बनाना शामिल है. उन्होंने कहा कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री भारत की कहानी कहने की धड़कन है. ऐसे में प्लेटफ़ॉर्म का फ़ोकस है कि यहां की लोकल कहानियों को बड़े विज़न की मदद से ग्लोबल स्टेज दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं V Shantaram जिनकी बायोपिक को लेकर हो रही है चर्चा, आप भी जानें भारतीय सिनेमा के जादूगर के बारे में

स्टार्स से भरा इवेंट

इस इवेंट में तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन, कमल हासन, मोहनलाल, नागार्जुन, विजय सेतुपति, प्रियामणि, ऐश्वर्या राजेश और कई बड़े स्टार्स मौजूद थे. उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि ये पार्टनरशिप लगभग 1,000 डायरेक्ट और 15,000 इनडायरेक्ट जॉब्स पैदा करेगी. वहीं, कमल हासन ने इसे भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा बदलाव बताया. उन्होंने कहा कि अब कहानियां स्क्रीन फॉर्मेट से नहीं, बल्कि ऑडियन्स से तय होती हैं. लोग आज देश की किसी भी भाषा और संस्कृति को तुरंत अपना लेते हैं.

25 नई कहानियां

जियोहॉटस्टार के साउथ अनबाउंड लाइन-अप में सीक्वेल्स, नई वेब-सीरीज, फ़िल्में, और बड़े लेवल के रियलिटी शोज शामिल हैं. इनमें बिग बॉस तमिल (होस्ट- विजय सेतुपति), प्रियामणि का गुड वाइफ सीजन2, कज़िन्स एंड कल्याणम्स, रिसॉर्ट, हार्टबीट सीजन 3, लव ऑलवेज, सेकंड लव, विक्रम ऑन ड्यूटी,सेव द टाइगर्स S3, रोडीज तेलुगु डेब्यू, बिग बॉस मलयालम,बिग बॉस तेलुगु, बिग बॉस कन्नड़, बैचमेट्स, कॉमेडी कुक्स और लकी द सुपरस्टार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. कल मिलाकर इस बिग अनाउंसमेंट के साथ जियोहॉटस्टार ने साफ कर दिया है कि आने वाले टाइम में साउथ इंडियन कंटेंट न सिर्फ पूरे देश, बल्कि ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का खास हिस्सा बनने वाला है.

यह भी पढ़ेंः आ रहा है 3 Idiots का सुपरफन सीक्वल! आमिर, करीना, माधवन और शर्मन फिर होंगे साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?