Home मनोरंजन ‘धुरंधर’ से पहले जताई असहमति और अब मुरीद हुए ऋतिक रोशन, लिखा- मैं इसे दिमाग से नहीं निकाल पा रहा

‘धुरंधर’ से पहले जताई असहमति और अब मुरीद हुए ऋतिक रोशन, लिखा- मैं इसे दिमाग से नहीं निकाल पा रहा

by Live Times
0 comment
Hrithik Roshan Dhurandhar Review

Hrithik Roshan Dhurandhar Review: स्टार ऋतिक रोशन ने धुरंधर फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसकी बहुत तारीफ की, लेकिन ऋतिक अपने पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं.

11 December, 2025

Hrithik Roshan Dhurandhar Review: आदित्या धर के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. भारतीय जासूस पर आधारित यह फिल्म न सिर्फ ऑडियन्स को पसंद आ रही है, बल्कि फिल्म स्टार्स भी इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. यह फिल्म सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हर तरफ लोग इसके कास्ट और डॉयरेक्टर की तारीफ में पोस्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी स्टार ऋतिक रोशन ने भी फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसकी बहुत तारीफ की, लेकिन ऋतिक अपने पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं.

ऋतिक ने बदला अपना ओपिनियन

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की तारीफ की थी, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही फिल्म की पॉलिटिक्स के साथ अहमति जताई थी. इसके कुछ घंटों बाद ही ऋतिक ने दूसरा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की पूरी कास्ट की तारीफ की और कहा कि वे इस फिल्म को अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रहे. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग ऋतिक को उनका रिव्यू बदलने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

पॉलिटिक्स से अहमत हैं ऋतिक

ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘मुझे सिनेमा पसंद है, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो किसी भंवर में फंस जाते हैं और कहानी को कंट्रोल करने देते हैं. उन्हें तब तक घुमाते हैं, हिलाते हैं जब तक कि वे जो कहना चाहते हैं, वह उनसे निकलकर स्क्रीन पर न आ जाए. धुरंधर इसका एक उदाहरण है. कहानी कहने का तरीका बहुत पसंद आया, यह सिनेमा है. ‘ऋतिक ने आगे लिखा- ‘हो सकता है कि मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत न हूं और इस बारे में बहस करूं कि दुनिया के नागरिक होने के नाते हम फिल्ममेकर्स को क्या ज़िम्मेदारियां निभानी चाहिए. फिर भी मैं इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकता कि सिनेमा के स्टूडेंट के तौर पर मैंने इसे कितना पसंद किया और इससे कितना कुछ सीखा. कमाल की फिल्म है.’

‘धुरंधर’ को दिमाग से नहीं निकाल पा रहे ऋतिक

पहले पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही ऋतिक ने एक्स पर दूसरा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “अभी भी धुरंधर मेरे दिमाग से नहीं निकल रहा है। आदित्या धर, आप एक अविश्वसनीय मेकर हैं। रणवीर, शांत से लेकर जोशीले तक, क्या सफ़र रहा। अश्रय खन्ना हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं और यह फ़िल्म इसका सबूत है। माधवन जबरदस्त ग्रेस, ताकत और गरिमा!! लेकिन यार. राकेश बेदी, आपने तुमने जो किया वह ज़बरदस्त था.. क्या एक्टिंग थी, शानदार!! सभी के लिए ज़ोरदार तालियां, खासकर मेकअप और प्रोस्थेटिक्स डिपार्टमेंट के लिए! मैं पार्ट 2 का इंतजार नहीं कर सकता!!!

यह भी पढ़ें- ‘सैयारा’ बनी साल 2025 की सबसे पॉपुलर फिल्म, बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने वेब सीरीज़ रैंकिंग में मारी बाजी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?