Shivraj Patil Passed Away: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का आज सुबह लातूर में उनके घर पर निधन हो गया. पाटिल ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
12 December, 2025
Shivraj Patil Passed Away: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवार को महाराष्ट्र में उनके होम टाउन लातूर में निधन हो गया. पाटिल ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके परिवार ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वह लोकसभा के पूर्व स्पीकर थे और केंद्रीय कैबिनेट में अहम पद संभाल चुके थे. पाटिल ने लातूर लोकसभा सीट से सात बार जीत हासिल की थी.
मुंबई हमले के समय गृहमंत्री थे पाटिल
शिवराज पाटिल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे. उन्होंने लातूर लोकसभा क्षेत्र से सात बार जीत हासिल की. साल 2004 में हारने के बाद भी वे राज्यसभा से गृहमंत्री बने रहे. उन्होंने यूपीए कार्यकाल में केंद्रीय जिम्मेदारियां निभाई. कांग्रेस के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. शिवराज पाटिल ने यूपीए सरकार में कई जिम्मेदारियां संभाली. चुनाव हारने के बाद भी यूपीए ने उन्हें गृहमंत्री का पद सौंपा था. साल 2008 में जब मुंबई हमला हुआ था, उस समय भी वे गृहमंत्री थे. सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

इंदिरा और राजीव सरकार में रहे मंत्री
शिवराज पाटिल का जन्म 12 अक्तूबर, 1935 को महाराष्ट्र के लातूर में हुआ था. वे 1973 से 1980 तक महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक रहे. 1980 से 1999 तक वे सात बार लातूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे. शिवराज पाटिल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में रक्षा मंत्री रहे थे. इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी संभाला. लोकसभा स्पीकर बनने के बाद उन्होंने संसद में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल शुरू करवाया. साल 2008 में मुंबई हमले के बाद उन्होंने गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वे 2010 से 2015 तक पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बने रहे.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: कोविड में जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख
