Home मनोरंजन OTT पर इस हफ्ते का महा धमाा! Thamma से Ek Deewane Ki Deewaniyat तक, जानें कहां और क्या देखें

OTT पर इस हफ्ते का महा धमाा! Thamma से Ek Deewane Ki Deewaniyat तक, जानें कहां और क्या देखें

by Preeti Pal
0 comment
OTT पर इस हफ्ते का महा धमाा! Thamma से Ek Deewane Ki Deewaniyat तक, जानें कहां और क्या देखें

OTT Releases December 2025: इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होगी. बस आप पॉपकॉर्न तैयार रखिए और स्क्रीन के सामने बैठ जाइए.

16 December, 2025

OTT Releases December 2025: जैसे-जैसे छुट्टियों का मौसम नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ऑडियन्स के लिए एंटरटेनमेंट का खजाना खोलना शुरू कर दिया है. अगर आप वीक डेज़ की थकान या बोरियत से परेशान हैं, तो 16 से 22 दिसंबर के बीच आने वाली नई फिल्में और वेब सीरीज़ आपका मूड पूरी तरह बदल देंगी. इस हफ्ते रोमांस, थ्रिलर, मिस्ट्री, कॉमेडी और ड्रामा, सब कुछ देखने को मिलेगा. ऐसे में आज आपके लिए लेटेस्ट वॉचलिस्ट लेकर आए हैं.

Ek Deewane Ki Deewaniyat
Ek Deewane Ki Deewaniyat

एक दीवाने की दीवानियत

ये एक हाई-वोल्टेज हिंदी रोमांटिक थ्रिलर है. कहानी है विक्रमादित्य की, जो एक पावरफुल नेता है. दूसरी तरफ अदा है, जो एक फिल्म एक्ट्रेस है. अदा के लिए विक्रम का प्यार धीरे-धीरे जुनून और फिर खतरनाक ऑब्सेशन में बदल जाता है. अदा के इनकार के बाद वो उसकी ज़िंदगी और करियर को कंट्रोल करने की कोशिश करता है. ये फिल्म 16 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स

जब बंसल परिवार की बेरहमी से हत्या हो जाती है, तो केस की जांच इंस्पेक्टर जटिल यादव के हाथ में आती है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, लालच, धोखे और छुपे हुए राज़ सामने आते हैं. ये एक डार्क क्राइम थ्रिलर है, जो दर्शकों को आखिरी सीन तक बांधे रखने का दावा करती है. ये फिल्म 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है.

यह भी पढ़ेंः Dhurandhar ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, Ranveer Singh की फिल्म ने जवान-पठान के साथ पुष्पा को भी छोड़ा पीछे

मिसेज़ देशपांडे

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ में माधुरी दीक्षित एक बिल्कुल अलग अवतार में नज़र आएंगी. वो एक सिंपल हाउस वाइफ लगती हैं, लेकिन असल में एक सीरियल किलर हैं, जो 25 साल से जेल में बंद है. कहानी तब मोड़ लेती है जब पुलिस को एक कॉपीकैट किलर को पकड़ने के लिए उनकी मदद चाहिए होती है. आप इस सीरीज़ को 19 दिसंबर से जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे.

फोर मोर शॉट्स प्लीज़! सीज़न 4

दमिनी, अंजना, उमंग और सिद्धि की दोस्ती एक बार फिर आपको एंटरटेन करेगी. इस फाइनल सीज़न में 6 महीने का पैक्ट करती हैं. इसमें खुद को बेहतर बनाने, करियर और रिश्तों को नए सिरे से समझने की बात होगी. दोस्ती, दिल टूटने, बोल्ड फैसलों और ढेर सारे ड्रामे के साथ ये नया सीज़न इमोशनल भी होगा और दमदार भी. आप इस शो को 19 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो- सीज़न 4

कपिल शर्मा और उनकी टीम एक बार फिर हंसी का डोज़ लेकर आ रही है. सेलिब्रिटी गेस्ट्स, मज़ेदार पंच और बिना स्क्रिप्ट की बातचीत इस शो को परफेक्ट फैमिली एंटरटेनमेंट बनाती है. हल्की-फुल्की मस्ती वाला ये शो 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगा.

Thamma
Thamma

थम्मा

मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की रोमांटिक वैम्पायर फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है. आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना स्टारर थाम्मा एक जर्नलिस्ट की कहानी है, जो एक लड़की से मिलने के बाद ‘बेताल’ बन जाता है. डर, हंसी और रोमांस के कॉम्बिनेशन वाली ये फिल्म 16 दिसंबर से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढ़ेंः Black Warrant बनी बेस्ट सीरीज, Jaideep Ahlawat ने मारी बाज़ी, देखें OTT Awards के विनर्स की लिस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?