Home मनोरंजन Dhurandhar ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, Ranveer Singh की फिल्म ने जवान-पठान के साथ पुष्पा को भी छोड़ा पीछे

Dhurandhar ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, Ranveer Singh की फिल्म ने जवान-पठान के साथ पुष्पा को भी छोड़ा पीछे

by Preeti Pal
0 comment
Dhurandhar

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’, बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड में वो कर दिखाया, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था.

15 December, 2025

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के सिर्फ 10 दिनों में वो कर दिखाया है, जो बहुत कम फिल्में कर पाती हैं. डायरेक्टर आदित्य धर की इस हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 552.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘धुरंधर’ को पहले दिन से ही ऑडियन्स का जबरदस्त प्यार मिला. फिल्म ने भारत में दूसरे संडे यानी रिलीज़ के 10वें दिन 58.20 करोड़ रुपये की नेट कमाई की, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा संडे कलेक्शन बताया जा रहा है.

Ranveer Singh
Ranveer Singh

इंडियन कलेक्शन

इसके साथ ही ‘धुरंधर’ का भारत में कुल नेट कलेक्शन 364.60 करोड़ रुपये पहुंच गया है. अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो, भारत में फिल्म की कमाई 430.20 करोड़ रुपये हो चुकी है, जबकि ओवरसीज़ मार्केट से फिल्म ने 122.50 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. यानी देश और विदेश, दोनों जगह रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जलवा कायम है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 218 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे शुक्रवार को 34.70 करोड़, दूसरे शनिवार को 53.70 करोड़ और फिर दूसरे रविवार को रिकॉर्डतोड़ 58.20 करोड़ की कमाई की. मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार, तीनों ही दिन हिंदी सिनेमा के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं.

यह भी पढ़ेंःDhurandha की कहानी से कहीं ज्यादा बड़ा है Pakistan की ‘लियारी’ का इतिहास, आप भी जानें अनकही दास्तान?

Dhurandhar
Dhurandhar

हाउसफुल शोज

मेकर्स ने हाल ही में कहा कि ‘धुरंधर’ का सफर शानदार और रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पहले सोमवार से ही हर दिन की कमाई पिछले दिन से ज्यादा रही है. सिनेमाघरों में हाउसफुल शोज़, मिडनाइट स्क्रीनिंग और लगातार चल रहे शोज इस बात का सबूत हैं कि ऑडियन्स के बीच फिल्म का क्रेज़ थमने का नाम नहीं ले रहा है. वैसे, ‘धुरंधर’ एक दमदार स्पाई थ्रिलर है, जिसमें भारत के कुछ सबसे सेंसिटिव और खास जियो-पॉलिटिकल इंसिडेंट्स की झलक देखने को मिलती है. फिल्म की कहानी कंधार हाइजैक 2001, संसद अटैक और 26/11 मुंबई आतंकी हमलों जैसे बैकड्रॉप पर बेस्ड है. कहानी का बड़ा हिस्सा कराची के लियारी इलाके में सेट है, जो गैंगवार और पॉलिटिक्स के लिए जाना जाता है.

Dhurandhar
Dhurandhar

स्टारकास्ट का दम

रणवीर सिंह के साथ फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकारों ने अपने काम से लोगों को इम्प्रेस कर दिया है. फिल्म की कहानी आदित्य ने लिखी और इसे डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है. वैसे दूसरे वीकेंड की कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ ने ‘पुष्पा 2’ (128 करोड़), ‘छावा’ (109.23 करोड़), ‘स्त्री 2’ (93.85 करोड़), ‘गदर 2’ (90.47), ‘एनिमल’ (87.56 करोड़), ‘जवान’ (82.46 करोड़), ‘बाहुबली 2’ (80.75 करोड़), ‘सैयारा’ (75.50 करोड़) और ‘दंगल’ (73.70 करोड़) जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ेंः FA9LA की धुन पर नाचकर छा गए Akshaye Khanna, कैसे Dhurandhar ने Gen Z और मिलेनियल्स को बना दिया उनका दीवाना?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?