Home Top News असम में नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 हाथियों की मौत, पटरी से उतरे 5 डिब्बे

असम में नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 हाथियों की मौत, पटरी से उतरे 5 डिब्बे

by Live Times
0 comment
Assam Train Accident

Assam Train Accident: असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर आठ हाथी मारे गए और एक घायल हो गया.

20 December, 2025

Assam Train Accident: शनिवार तड़के असम में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर आठ हाथी मारे गए और एक घायल हो गया. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में पांच कोच और ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया, हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई. वन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है.

ट्रेनों को डायवर्ट किया गया

नागांव के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुहास कदम ने बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई इलाके में हुई. कदम और अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रभावित जमुनामुख-कांपुर सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को UP लाइन से डायवर्ट किया गया है और मरम्मत का काम चल रहा है. सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है.

गुवाहाटी के लिए रवाना ट्रेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा इतना भयंकर था कि हाथियों के कटे हुए शरीर के अंग रेलवे ट्रैक पर बिखर गए. इस वजह से कई ट्रेन रूट बदले गए और कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों के यात्रियों को बाकी कोचों में खाली सीटों पर शिफ्ट कर दिया गया. उतरे डिब्बों को अलग करने के बाद, ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हुई.

रेलवे ट्रैक पार कर रहा था हाथियों का झुंड

प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का एक्सीडेंट सुबह करीब 2.17 बजे हुआ, जब हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. बताया जा रहा है कि लोको पायलट ने हाथियों को देखते ही एमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन हाथियों से टकरा गई और इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है और राहत बचाव कार्य जारी है.

यह भी पढ़ें- गुजरात कोर्ट से कांग्रेस को झटका! मोदी-अडानी का डीप फेक वीडियो हटाने का दिया निर्देश; ये था मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?